Trending Photos
पटना:Phulwari Sharif terror case: पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार दो आतंकियों के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आतंकी गतिविधियों में शामिल एक आरोपी को पुलिस की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से फुलवारी शरीफ आतंकी मामले में 19 वें आरोपी नूरुद्दीन चुंगी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुआ 19 वां आरोपी नूरुद्दीन चुंगी पेशे से वकील बताया जा रहा है. नूरुद्दीन चुंगी को पटना पुलिस की स्पेशल टीम और ATS (एन्टी टेरेरिस्ट स्कायड) ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान यूपी ATS की टीम भी नूरुद्दीन को गिरफ्तार करने गई टीम के साथ मौजूद थी. गिरफ्तारी के बाद अब नूरुद्दीन चुंगी को पटना लाने की तैयारी की जा रही है.
लखनऊ से नूरुद्दीन चुंगी गिरफ्तार
नूरुद्दीन चुंगी के ऊपर PFI को मदद करने का आरोप है. पुलिस की टीम जब आरोपी को उसके लखनऊ स्थित घर से गिरफ्तार करने गई तो उस समय वो वहां मौजूद नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नूरुद्दीन चुंगी के घर की तलाशी ली. इसके अलावा उसके परिजनों से भी पूछताछ की गई. इस दौरान उसके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही. गिरफ्तार करने गई इस का टीम का नेतृत्व दरभंगा SDPO कृष नंदन कुमार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- नशे की हालत में पिता-पुत्र को कार चालक ने रौंदा, हुई एक की मौत
देश के अन्य इलाकों में छापेमारी जारी
नूरुद्दीन चुंगी की गिरफ्तारी के बाद फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि गिरफ्तार मरगुब के मोबाइल की जब जांच की गई, तो पता चला की बिहार में बिछाए गए आतंकी जाल के तार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य इस्लामिक कंट्रीज से जुड़े हैं. पुलिस की स्पेशल SIT की टीम राज्य और देश के अन्य इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है. मामले में अब तब गिरफ्तार किए गए लोगों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके अलावा इस मामले में गिरफ्तार हुए एक अन्य आरोपी अरमान मलिक अलबा वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया था. ये संगठन इलाके के लोगों से हर महीने 6 सौ रुपए वसूलता था. पुलिस ने पुख्ता सबूत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में चौथी गिरफ्तारी लखनऊ में हुई है. मामले के 19 वें आरोपी नूरुद्दीन चुंगी को पटना पुलिस की स्पेशल टीम और ATS ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है.