Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने दी ग्राहकों को राहत, जानें बिहार में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
Advertisement

Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने दी ग्राहकों को राहत, जानें बिहार में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की दरों (Petrol Diesel Price Today) घोषित कर दिया है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल की दरों में गिरावट दर्ज की गई है.

तेल कंपनियों ने दी ग्राहकों को राहत (फाइल फोटो)

Patna: घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की दरों (Petrol Diesel Price Today) घोषित कर दिया है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल की दरों में गिरावट दर्ज की गई है. बिहार में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे की कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा डीजल के रेट में भी दस पैसे की कमी हुई है. बता दें कि 1 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. हालांकि देश में अभी भी पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड कीमतों पर ही बिक रहा है. 

जानें में बिहार में पेट्रोल का भाव 

पटना में पेट्रोल 103.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. 

इस तरह से जान सकते हैं भाव 

ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर सकते है. ऐसे में रेट्स जाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. इसके अलावा आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

इसके लिए आप को अपने शहर का कोड इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. जिस पर मैसेज करने के बाद आप को पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS सेंड कर सकते हैं. वहीं, HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेजकर रेट जान सकते हैं. देश में कई शहरों में पेट्रोल और डीजल दोनों 100 के पार पहुंच चुका है. 

 

Trending news