जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को विशेष रुप से धनिया पंजीरी का भोग लगाया जाता है. इस दिन धनिया पंजीरी के भोग का विशेष महत्व है. कान्हा जी को धनिया पंजीरी का भोग अति प्रिय है, इसीलिए जन्माष्टमी के दिन उन्हें प्रसाद के रूप में धनिया पंजीरी का भोग लगाया जाता है.
धनिया पंजीरी का भोग केवल घर में ही नहीं बल्कि भगवान श्री कृष्ण के सभी मंदिरों में भी लगाया जाता है. भगवान को भोग लगाने के बाद इस प्रसाद को भक्तों में बांटा जाता है.
माना जाता है कि इस प्रसाद को ग्रहण करने से भक्तों पर श्री कृष्ण की कृपा बनी रहती है. भक्त इस भोग को ग्रहण कर इस दिन अपने व्रत का पारण भी करते हैं.
धनिया पंजीरी के साथ जन्माष्टमी के दिन आप श्री कृष्ण को माखन का भी भोग लगाएं. कान्हा जी को माखन और मिश्री अति प्रिय हैं. इस मौके पर श्री कृष्ण को छप्पन भोग भी लगाएं जाते हैं.
बारिश के मौसम के अनुसार धनिया पंजीरी को बहुत फलदायी माना गया है, सेहत के लिहाज से इसका इस्तेमाल बहुत अच्छा माना गया है. बता दें कि कान्हा जी के जन्मोत्सव की धूम भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में देखने को मिलती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़