ललन सिंह ने बोला PM मोदी पर हमला, कहा-भ्रष्टाचार नहीं विपक्ष के खिलाफ लड़ रहे हैं वो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1333120

ललन सिंह ने बोला PM मोदी पर हमला, कहा-भ्रष्टाचार नहीं विपक्ष के खिलाफ लड़ रहे हैं वो

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि उन्हें चुनौती देने वाले विपक्ष के नेताओं के खिलाफ लड़ रहे हैं. 

 (फाइल फोटो)

Patna: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि उन्हें चुनौती देने वाले विपक्ष के नेताओं के खिलाफ लड़ रहे हैं.  उन्होंने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं जो उन पर आपत्ति कर रहे हैं. वह उनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों को भेजते हैं और उन्हें फंसाने की कोशिश करते हैं. जो लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं, वे साफ-सुथरे हो जाते हैं जैसे उन्होंने वाशिंग मशीन में स्नान किया हो."

उन्होंने आरोप लगाया, "दुनिया जानती है कि बी.एस. येदियुरप्पा एक भ्रष्ट राजनेता हैं. फिर भी, भाजपा ने उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया. भाजपा को स्वयं आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और फिर दूसरों को प्रमाण पत्र देना चाहिए."

यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, उन्होंने स्पष्ट रूप से इसका खंडन किया. जद-यू ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी और अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए बैठक बुलाई.

CM नीतीश ने भी बोला हमला 

PM नरेंद्र मोदी के 'भ्रष्टाचारियों को बचाने' वाले बयान पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचा रहे हैं. बल्कि  जो इधर, उधर के राज्यों में लाने ले जाने का काम हो रहा है, उसे लेकर प्रधानमंत्री को एक बार फिर से सोचना चाहिये. 

दरअसल, गुरुवार को प्रधानमंत्री केरल के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि देश में भ्रष्टाचारी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण शुरू हो गया है.  कुछ राजनीतिक संगठन  भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे लोगों को बचाने के लिए एक हो रहे हैं. देश और केरल के लोगों को इनसे लगातार सतर्क रहना है. 

(इनपुट:आईएएनएस)

 

Trending news