पीएम वाईएएसएएसवीआई योजना के लिए छात्रों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर विजिट करें. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Register के लिंक पर क्लिक करें. अब नाम, ईमेल, जन्मतिथि और पासवर्ड इत्यादि दर्ज करें और अकाउंट बनाएं.
Trending Photos
पटनाः Scholarship Scheme: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्कूली छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना शुरू कर दी है. इस स्कीम के तहत केवल वो लोग ही आवेदन कर सकते हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक न हो. बता दें कि PM YASASVI Scholarship Scheme के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं
अभ्यर्थी स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें चयन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार YASASVI 2022 के लिए छात्रों का चयन एमसीक्यू फॉर्मेट आधारित एंट्रेंस परीक्षा के आधार पर होगा. विशेष रूप से बता दें कि परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर को होगा. इस बाबत आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू हो चुकी है. वहीं फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है.
स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें अप्लाई
पीएम वाईएएसएएसवीआई योजना के लिए छात्रों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर विजिट करें. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Register के लिंक पर क्लिक करें. अब नाम, ईमेल, जन्मतिथि और पासवर्ड इत्यादि दर्ज करें और अकाउंट बनाएं. अब लॉगइन करें और एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें. अब आवेदन फॉर्म को भरें और सबमिट करें.