बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, तेजस्वी यादव और CM नीतीश से मिलें आदित्य ठाकरे
Advertisement

बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, तेजस्वी यादव और CM नीतीश से मिलें आदित्य ठाकरे

शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे के नेता और महा विकास अघाड़ी सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि ये पहली बार है, जब वो तेजस्वी यादव से मिल रहे हैं. देश के युवाओं को एक साथ आना चाहिए.

 (फाइल फोटो)

Patna: शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे के नेता और महा विकास अघाड़ी सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि ये पहली बार है, जब वो तेजस्वी यादव से मिल रहे हैं. देश के युवाओं को एक साथ आना चाहिए. देश में इस समय बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है, जिसे हमें ही उठाना होगा.

'हर बैठक राजनीतिक नहीं होती है' 

इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने उनकी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात कराई. इस बैठक की व्यवस्था तेजस्वी यादव ने ही कराई थी. जानकारी के अनुसार ये आदित्य ठाकरे की योजना का हिस्सा नहीं था. दोनों ही नेता एक ही कार में बैठ कर CM नीतीश कुमार से मिलने गए थे. इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे दोनों ने मीडिया से बात की. 

 

इस बैठक को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हर मुलाकात राजनीतिक नहीं हो सकती है. ये युवाओं की बैठक थी. हमने उन्हें मुंबई आने को कहा है. ये मुलाकात एक नई दोस्ती को जन्म देगी. 

मंत्री आलोक मेहता ने बैठक को लेकर कही ये बात 

इस बैठक को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई है. सबको एक साथ काम करना है. हम लोग भविष्य को लेकर काफी आशावादी हैं. दोनों नेता आदित्य आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव काफी मुखर है. हम लोग सभी विपक्षी एकजुटता के लिए काम करेंगे.

भविष्य की है तैयारी 

बता दें कि बिहार में तेजस्वी यादव जब से सत्ता में आए हैं, वो लगातार विपक्ष को एक करने की बात कर रहे हैं. इससे पहले भी कई नेता मुलाकात कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब आदित्य ठाकरे की इस मुलाकात को और ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

 

Trending news