प्रशांत किशोर ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा-उन्हें खुद नहीं पता कि वो क्या कह रहे हैं?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1799556

प्रशांत किशोर ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा-उन्हें खुद नहीं पता कि वो क्या कह रहे हैं?

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है.

प्रशांत किशोर ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा-उन्हें खुद नहीं पता कि वो क्या कह रहे हैं?

Patna: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार इतना गोल-गोल बातों को घुमाते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता होता है कि वो क्या बोल रहे हैं. 

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पक्ष में कुछ नहीं बोलते न ही विपक्ष में बोलते हैं. नीतीश कुमार को कहना चाहिए कि लालू-तेजस्वी के परिवार वाले भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं. नीतीश कुमार ने अपने मुंह में दही क्यों जमाया हुआ है, जो ललन सिंह से कहलवा रहे हैं. ऐसी चीजें साबित करता है कि नीतीश कुमार क्या सोचते हैं. नीतीश कुमार को आरजेडी और तेजस्वी यादव से प्रेम नहीं हुआ है. ये बात मैंने पहले भी सबसे कही है. 

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जो आज महागठबंधन में हैं वो विशुद्ध दो कारणों से हैं. हमसे मार्च में आकर घंटों बैठकर मिले हैं बात किए मुझे बताया कि महागठबंधन बनाएंगे. पहला कारण, महागठबंधन उन्होंने इसलिए बनाया है क्योंकि नीतीश कुमार की राजनीतिक समझ ये थी कि 2024 में अगर भाजपा जीतकर आएगी तो सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाएगी और अपना कोई मुख्यमंत्री बनाएगी. यही कारण था कि उन्हें लगा कि भाजपा हटाए इससे पहले मैं खुद ही महागठबंधन बना लेता हूं ताकि 25 नवंबर तक मुख्यमंत्री बना रहूंगा. 

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी, सोच ये थी कि 2025 के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनना तो है नहीं तो हमारे बाद ऐसी सरकार रहे जो आज से भी बदतर हो ताकि लोग ये याद कर कहें कि नीतीश कुमार की सरकार कितनी भी खराब थी तेजस्वी यादव वाले आरजेडी से अच्छी ही थी. आप नीतीश कुमार को नहीं जानते हैं हम उनको बहुत अंदर से जानते हैं. नीतीश कुमार को कोई तेजस्वी यादव और आरजेडी से प्यार नहीं है मैं उनके साथ उनके घर में 1 साल से अधिक रहा हूं.

Trending news