Rashifal 5 january 2023: वृषभ राशि वाले वाहन चलाने में बरतें सावधानी, मिथुन वाले की बल्ले-बल्ले, अन्य राशियों का भी ऐसा रहेगा दिन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1514801

Rashifal 5 january 2023: वृषभ राशि वाले वाहन चलाने में बरतें सावधानी, मिथुन वाले की बल्ले-बल्ले, अन्य राशियों का भी ऐसा रहेगा दिन

Rashifal 5 january 2023: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में गुरुवार का दिन भी बड़ा खास होता है.

 (फाइल फोटो)

Patna: Rashifal 5 january 2023: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में गुरुवार का दिन भी बड़ा खास होता है. चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी: 

मेष

धन आगमन का समय रहेगा. काम के सम्बन्ध खासतौर से बॉस, वरिष्ठ आदि के साथ अच्छे रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए नए अनुसंधान, उच्च शिक्षा, नई कुशलता प्राप्ति के योग है. कभी-कभी आप उतावले हो सकते है किन्तु ये उतावलापन आपको हानि पहुंचा सकता है, अतः स्वभाव में ठंडक रखें व धीरज के साथ काम करें. 

वृषभ

वाहन, मशीनें और अन्य सामानों का सावधानी से इस्तेमाल करें. साथ ही आप बच्चों या बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. आपका मन बैचेन रह सकता है. आप धनोपार्जन करने में सफल रहेंगे. 
क्या करें- पहले सोचे फिर करें. अपनी काम की नीति चिन्तन-मनन से तैयार करें. 
क्या नहीं करें- नकारात्मक विचार मन में नहीं आने दे.
उपाय- समुद्री नमक का पोछा घर में लगाएं.

मिथुन

आपके वरिष्ठ बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. आप घूमने-फिरने के हिसाब से कहीं बाहर जा सकते है. आपके सामने सफलता के द्वार खुलेंगे.
उपाय- घर के अनावश्यक सामान को हटा दे.

कर्क

आपका समय काफी अच्छा व्यतीत होगा. आय-व्यय के क्रियाकलापों में व्यस्त रहेंगे. अभिभावक, पत्नि तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समय आनंदपूर्वक व्यतीत होगा. मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.
क्या करें- घर में साफ-सफाई का ध्यान रखें, घर का सामान व्यवस्थित रखें.
क्या नहीं करें- रसोई में जूठे बर्तन ना रखें, उनका स्थान बाहर रखें.
उपाय-बाथरूम में सेंधा नमक रखें. 

सिंह

आपको थोड़ी ईमानदारी और धैर्यता के साथ काम लेना होगा. बनते कार्यों में रूकावटें आएगी. आपको मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से स्फूर्ति पाप्त करेंगे. आपके लिए खुशी और उल्लास पाने के योग है.
क्या करें-किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह से सोचे. 
क्या नहीं करें- सीढ़ियों के नीचे टायलेट बाथरूम ना बनाऐं.
उपाय-यदि टायलेट में वास्तु दोष है तो बाथरूम में कांच के जार में फिटकरी रख दें. 

कन्या

आपका किसी के प्रति झुकाव है तो आप उसे अपनी ओर आकृष्ट कर पाएंगे. मुकदमा समझौते या अदालत के निर्णय आपके पक्ष में रहेगा. जोखिम भरे कार्यों को आप बड़ी सावधानी से कर पाएंगे.

क्या करें-सिढ़ियों को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, अतः घर में सीढ़ियों के नीचे सफाई रखें. 

क्या नहीं करें-रात्रि को गूंथा आटा ना रखें.

उपाय-जंग लगा सामान या बिजली का अनावश्यक सामान घर में एकत्रित ना होने दे.

तुला

आप घर में नवीनीकरण या सुधार कर पाएंगे. बच्चों को लेकर जो चिन्ताएं चली आ रही थी वह खत्म होगी. घर में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी. समय घर-परिवार, पड़ोस और समाज के बीच व्यतीत होगा.

क्या करें-व्यापारिक यात्रा इस समय कर सकते है, लाभ होगा.

क्या नहीं करें-बिना जानकारी के किसी पर भी वहम ना करें और ना ही आंख बंद करके किसी पर विश्वास करें.

उपाय- घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं. 

वृश्चिक

आर्थिक मामलों में स्थितियां आपके पक्ष में रहेगी. इससे आपको काफी राहत मिलेगी. नई नौकरी नए अवसर मिलने के योग प्रबल है.  आप घर में नवीनीकरण, साज-सज्जा में व्यस्त रहेंगे. दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे. 

क्या करें- प्रातःकाल जल्दी जागे व रात्रि को जल्दी सोएं.

क्या नहीं करें- किसी भी कार्य को आगे नहीं टाले.

उपाय- दक्षिण की दीवार पर श्री हनुमान जी की तस्वीर लगाएं.

धनु

आपको सभी का सहयोग प्राप्त होगा. धन और प्रेम के मामले में सतर्क रहे, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. जोखिम भरे कार्यों से बचे. घर में नये मेहमान का आगमन होगा, जो कि आपको खुशियां प्रदान करेगा. 

क्या करें-बड़े भाई बहिन से प्रेमभाव रखें, छोटों की हर संभव मदद करें.

क्या नहीं करें-गर्व करना अलग बात है किंतु अपनी किसी सफलता पर घमंड ना करें.

उपाय- अपने वाहन पर कोई भी शुभ चिह्न लगाएं.

मकर 

वाहन, मशीनें और अन्य सामानों का सावधानी से इस्तेमाल करें. साथ ही बच्चों या बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे. आप इस समय मानसिक एवं शारीरिक सुधार पर ध्यान दे पाएंगे. इस दौरान आप धनोपार्जन करेंगे. 

क्या करें- संयमित विचार व सोच रखें.

क्या नहीं करें-  सामाजिक कार्यों में रूचि लें. 

उपाय-श्री संकटनाश गणेश स्तोत्र का पाठ करें.

कुंभ

यात्रा और धन-सम्पत्ति सम्बद्ध मामलों में व्यस्तता रहेगी. आपको अपने कार्य से पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होगी. आपका परिचय क्षेत्र बढ़ेगा. नए करार, अनुबन्ध, रचनात्मकता के जरिए आप प्रतिष्ठा, अधिकार और लाभ प्राप्त करेंगे.

उपाय-शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करें. 

मीन

संचार, सूचना एवं शोध जैसे क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. आपकी लोकप्रियता एवं साख में बढ़ोतरी होगी. घर-परिवार में खुशहाली एवं सौहार्द का वातावरण बनेगा. आपको फोन या डाक द्वारा आपको महत्वपूर्ण सूचनाये मिलेगी. 

क्या करें- अपना रूख लचीला रखें व अध्ययन में रूचि रखें.

क्या नहीं करें- किसी से भी कोई बात या संदेह पूंछने में झिझक नहीं करें.

उपाय- शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाएं.

 

Trending news