Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1376163

Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Aaj Ka Rashifal 2 October 2022, Horoscope Today: अपनी राशियों से जानिए आज का अपना भाग्य मिथुन, तुला, मेष, वृष, कन्या, कर्क, मकर, सिंह, मीन, कुंभ, वृश्चिक, धनु

Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

पटना: Aaj Ka Rashifal 2 October 2022, Horoscope Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य

मेष राशि - आज आप विपरीत परिस्थिति में अपने पराक्रम से धन कमाएंगे. स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी. परिश्रम करने से पीछे नहीं हटेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी पहचान गंभीर बनेगी. चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलने की संभावना है. यात्रा अकस्मात निरस्त करनी पड़ेगी. आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग लाल है.  
उपाय – माँ कात्यायनी मां की पूजा अवश्य करें.

वृष राशि - आज स्वाभिमान आपको नुकसान पहुंचाएगा. तर्क-वितर्क करने में आज निपुण रहेंगे. अपनी बातो से कुछ को आकर्षित कर लेंगे. जोखिम के कार्यों में लाभ की संभावना है. थोड़ी बहुत कहा सुनी हो सकती है हालांकि आपको शुभ समाचार मिलेंगे. आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी है. 
उपाय - ताम्र पात्र से उगते सूर्य को अर्घ्य दीजिए. 

मिथुन राशि - आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा. उलझनों के बाद भी प्रसन्न रहेंगे. आपके व्यक्तित्व में निखरा रहेगा. मन मे थोड़ी चंचलता रहेगी. पूजा पाठ के लिये समय निकाल लेंगे. माहौल शांत रहेगा. आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग हरा है. 
उपाय- आप किसी मंदिर में गुप्त दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.

कर्क राशि - आज का दिन विपरीत फलदायी रहेगा. परन्तु आपकी दूरदर्शी सोच हानि से बचाव करेगी. दिन के आरम्भ से मध्यान तक मन पर नकारात्मकता हावी रहेगी. अपनी गलती ना मान बहस कर छोटे से विवाद को बढ़ाएंगे. सरकारी उलझने दूर होगी. आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग केसरिया है. 
उपाय - माता लक्ष्मी को एक नारियल अर्पित कीजिए.

सिंह राशि - आज का दिन आपको प्रतिष्ठा दिलाएगा. मध्यान बाद आमद होगी. भाग्य पक्ष बलवान रहने पर भी कुछ कमी अनुभव होगी. परिवार में वातावरण धार्मिक रहेगा. किसी पुरानी बात पर बहस हो सकती है धैर्य का परिचय दें. आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग नीला है.
उपाय -आज अपने इष्टदेव को नमन अवश्य करें.   

कन्या राशि - आज आपका व्यवहार लचीला रहेगा. मन में अहम का भाव रहेगा. मध्यान बाद का समय महत्वपूर्ण रहेगा. परिवार में कुछ मामलों में आपसी समझ की कमी भी रहेगी. फिर भी तालमेल बना रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी. आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद है.
उपाय - सफेद चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.  

तुला राशि - आज सफलता के लिए बुद्धि कौशल की आवश्यकता है. वाहन का सुख तो मिलेगा लेकिन आज यात्रा संबंधित कार्य टालना बेहतर रहेगा. कार्य किसी कमी के चलते अधूरा रह सकता है. आज खर्च करने में कंजूसी करेंगे और झूठ बोलने से बचे. आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग क्रीम है. 
उपाय - गेहूं का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.

वृश्चिक राशि - आज का दिन भी प्रतिकूल फल देने वाला रहेगा. आप उत्साह कम ही दिखाएंगे. कार्य व्यवसाय में भी स्थिति संघर्ष वाली रहेगी. ना चाहते हुए भी भागदौड़ करनी पड़ेगी. आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग भूरा है. 
उपाय - गुड़ का सेवन कराना शुभ रहेगा.

धनु राशि - आज के दिन आप धन की तुलना में प्रतिष्ठा का अधिक ध्यान रखेंगे. शत्रु पक्ष का थोड़ा भय होने पर भी विजय मिलेगी. भाग दौड़ अधिक करनी पड़ेगी. गलत तरफ के आकर्षण से बचें अन्यथा मान और धन दोनों की हानि हो सकती है. आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग गुलाबी है.
उपाय - आज घर में घी का दीपक अवश्य जलाएं.

मकर राशि - आज का दिन सुधार वाला रहेगा. अपना काम निकालने के लिये प्रिय वचन बोले. सामाजिक क्षेत्र पर आप भाग्यशाली माने जाएंगे. गूढ़ विषयो में रुचि लेंगे. दूरदर्शी सोच रहने के कारण कार्यों की गति धीमी रहेगी. आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी है. 
उपाय - आदित्य ह्रदय स्त्रोत का रहेगा.

कुंभ राशि - आपका आज का दिन शुभ दायक रहेगा. बोल चाल में दक्षता आएगी और स्वभाव भी आज विनोदप्रिय रहेगा. लेकिन थोड़ी स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी. अकस्मात काम आने से व्यस्तता बढ़ेगी और धन की आमद भी होगी. विद्यार्थी को पढ़ाई में परेशानी आएगी. आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग भगवा है.  
उपाय – माँ कालरात्रि की पूजा करें.

मीन राशि - आज के दिन आप अपने लापरवाह व्यवहार के कारण लोगों से शत्रुता मोल लेंगे. दिन का अधिकांश समय अनुकूल रहेगा. बाहर किसी से बिना बात ना उलझें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है. अध्यात्म में आज मन कम ही लगेगा. आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद है.
उपाय – माँ दुर्गा को कमल अर्पित करना शुभ रहेगा.

यह भी पढ़े- Daily Panchang 2 October: आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

Trending news