Bihar में 1-2 दिन पूरी हो जाएगी रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी: मनसुख मांडविया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar887700

Bihar में 1-2 दिन पूरी हो जाएगी रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी: मनसुख मांडविया

 रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को लेकर बात करते हुए रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आने वाले 1-2 दिनों में रेमेडिसविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

सुशील मोदी ने रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की.

Patna: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की बीच बिहार में लगातार ऑक्सीजन और रेमेडिसविर इंजेक्शन (Remdesivir injection) की कमी की बातें सामने आ रही है. इसको लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया  (Mansukh L. Mandaviya) से बात की. इसके अलावा उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ से भी डॉक्टर्स की कमी को लेकर बात की है. 

बिहार में रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को लेकर बात करते हुए रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आने वाले 1-2 दिनों में रेमेडिसविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसके अलावा राज्य में दवा की कोई भी कमी होने नहीं दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि राज्य को उसकी खपत के अनुसार दवा दी जाएगी. 

इसके अलावा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ​से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बोकारो में पर्याप्त मेडिकल आक्सीजन उपलब्ध है,लेकिन राज्य सरकार को टैंकर की व्यवस्था करनी होगी. 

ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को उद्यमी बनाएगी बिहार सरकार, कानून में किए जरूरी बदलाव

वहीं बिहटा स्थित ईएसआई अस्पताल में डॉक्टर्स, मेडिकलकर्मी और बेड की कमी को लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स, मेडिकलकर्मी और बेड को बढ़ाने का निर्देश दिया जा चुका है.

Trending news