Republic Day: गणतंत्र दिवस पर पटना में बंद रहेंगे कई रास्ते, परेशानी से बचने के लिए जान लें रूट प्लान
Advertisement

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर पटना में बंद रहेंगे कई रास्ते, परेशानी से बचने के लिए जान लें रूट प्लान

Change in Traffic Route on Republic Day: गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को हर देशवासी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाता है. हर भारतीय को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. 26 जनवरी को उत्साह के साथ मनाने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर पटना में बंद रहेंगे कई रास्ते, परेशानी से बचने के लिए जान लें रूट प्लान

पटनाः Change in Traffic Route on Republic Day: गणतंत्र दिवस (republic day) हर साल 26 जनवरी को हर देशवासी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाता है. हर भारतीय को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. 26 जनवरी को उत्साह के साथ मनाने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस साल हमारा देश 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. 74वें गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर सोमवार के ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है. 

26 जनवरी के दिन राजधानी पटना में गांधी मैदान और आसपास के रास्ते आम वाहनों के लिए बंद रहेंगे. बंद किए गए रास्तों पर सुबह 7 बजे से समारोह समाप्ति तक वाहन के परिचालन पर मनाही रहेगी. 26 जनवरी के दिन इन रास्तों पर केवल इमरजेंसी वाहन ही आ जा सकेंगे. वहीं आम जनता व्यावसायिक वाहन वैकल्पिक रास्तों से पूरा करेंगे. 

गांधी मैदान पर न जानें की अपील
बता दें कि  26 जनवरी के दिन इन रास्तों पर वाहन पार्किंग की भी मनाही रहेगी. यदि इन रास्तों पर कोई वाहन खड़ा मिलेगा तो पुलिस उस वाहन को जब्त कर लेगी. पुलिस अधिकारियों ने परेशानी बचने के लिए वाहन चालकों से 26 जनवरी के दिन गांधी मैदान और संबंधित सड़कों पर न जाने की अपील की है.

ये रास्ते रहेंगे आम लोगों के लिए बंद 
न्यू डाकबंगला चौराहे से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के प्रवेश वर्जित रहेगा. 
फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान तक सुबह 7 बजे तक रास्ता बंद रहेगा. 
जेपी गंगा पथ से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट होते हुए  गांधी मैदान आने वाले फ्लैंक में आने की अनुमति नहीं रहेगी. 
कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा.   
   
इन रास्तों पर कर सकेंगे सफर 
मछुआ टोली से खजांची रोड होकर अशोक राजपथ पर जाया जा सकेगा. 
पटना जंक्शन गोलंबर से राजेंद्र पथ, पीरमुहानी होकर सफर कर सकेंगे. 
वोल्टास मोड़ से बुद्ध मार्ग होकर पंचायत भवन की और जाने की छूट है. 
कोतवाली टी से बुद्ध मार्म की तरफ से पुलिस लाइन तिराहा तक जाने की छूट है. 
डाकबंगला चौराहे से एक्जीबिशन रोड सृमें बिग बाजार तक जा सकेंगे. 
भट्टाचार्य मोड़-सीजीए बिल्डिंग होते हुए पटना जंक्शन जा सकते है.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चालक व तस्कर को किया गिरफ्तार,मैजिक वाहन जब्त

Trending news