'तीर्थ स्वच्छता अभियान' में शामिल हुए ऋतुराज सिन्हा, महामृत्युंजय परमेश्वर महादेव मंदिर की सफाई की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2059324

'तीर्थ स्वच्छता अभियान' में शामिल हुए ऋतुराज सिन्हा, महामृत्युंजय परमेश्वर महादेव मंदिर की सफाई की

Teerth Swachhta Abhiyan: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को गति बिहार में मिल रही है. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज पटना के मंदिर में स्वच्छता अभियान को शुरू किया है.

(फाइल फोटो)

पटना: Teerth Swachhta Abhiyan: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को गति बिहार में मिल रही है. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज पटना के मंदिर में स्वच्छता अभियान को शुरू किया है. पाटलिपुत्र कुर्जी के अन्नपूर्णा सदन के बगल में महामृत्युंजय परमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर ऋतुराज सिन्हा ने सबसे पहले मां से आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई की. इस दौरान उनके साथ-साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के मुताबिक भाजपा ने देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की योजना बनाई है. 'स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान' के इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के सभी मंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, राज्यों के मंत्री एवं राज्यों के पदाधिकारी सहित पार्टी के सारे जनप्रतिनिधि स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे.

देशभर के मंदिर और पूजा स्थल के आसपास के क्षेत्रों में विशेष तौर पर यह अभियान चलाया जाएगा. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रोजाना औसतन 2 से 3 घंटे तक का समय इसके लिए देंगे और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नासिक में ऐतिहासिक कालाराम मंदिर में स्वयं स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने मंदिर में झाडू और पोछा लगाकर स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए सबको प्रेरित भी किया. 

इसी कड़ी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को राजधानी दिल्ली के गुरू संत रविदास के ऐतिहासिक मंदिर में झाड़ू लगाकर और सफाई कर पार्टी के 'स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान' में शामिल हुए.

(इनपुट निषेद/आईएएनएस के साथ)

Trending news