Lalu Prasad Yadav Health: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 24 नवंबर को किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर रवाना हो जायेंगे. इस बार उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए किडनी प्रत्यारोपण होना तय माना जा रहा है.
Trending Photos
पटनाः Lalu Prasad Yadav Health: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 24 नवंबर को किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर रवाना हो जायेंगे. इस बार उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए किडनी प्रत्यारोपण होना तय माना जा रहा है. अगर डॉक्टरों ने कहा, तो किडनी देने के लिए उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य तैयार हैं.
28 या 29 नवंबर को हो सकता है ऑपरेशन
मिली जानकारी के मुताबिक 28 या 29 नवंबर को लालू यादव का ऑपरेशन हो सकता है. पिता लालू के ऑपरेशन के दौरान उनका बेटा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सिंगापुर में मौजूद रह सकते है. हालांकि लालू यादव के साथ बड़ी बेटी मीसा भारती और राबड़ी देवी की भी सिंगापुर जाने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही कुछ पारिवारिक लोग भी सिंगापुर जा सकते है.
चेकअप कराने गए थे सिंगापुर
बता दें कि, बीते दिनों लालू प्रसाद यादव अपनी किडनी की समस्या को लेकर सिंगापुर गए थे. जिसके बाद वे सिंगापुर से चेकअप करवा कर वापस लौट आए थे. उस दौरान उनके साथ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी थी. हालांकि, वहां से कुछ वक्त पहले ही वापस लौटे हैं.
डॉक्टरों ने दी थी ट्रांसप्लांट की सलाह
फिलहाल लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी के घर हैं. लालू को किडनी की समस्या के कारण कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ा रहा है. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी.
दूसरी बेटी रोहिणी देगी किडनी
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. पिता के लिए किडनी डोनर उनकी अपनी बेटी रोहिणी आचार्य बनी हैं. रोहिणी आचार्य लालू और राबड़ी की दूसरी बेटी हैं.
इनपुट- नेहा कुमारी