पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शहर में लगातार लोगों की हत्याएं की जा रही है विपक्ष में बैठी भाजपा को लगता है कि मारवाड़ी बनिया समाज के लोग उनका वोट बैंक है.
Trending Photos
बेगूसराय : बेगूसराय में 10 फरवरी की रात इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार जय कृष्णा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गुरुवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव फुलवरिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र रोड पहुंचे. इस दौरान पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर जमकर हमला बोला.
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शहर में लगातार लोगों की हत्याएं की जा रही है विपक्ष में बैठी भाजपा को लगता है कि मारवाड़ी बनिया समाज के लोग उनका वोट बैंक है. वह जाएंगे कहां सत्तापक्ष को लगता है उनका वोट बैंक है नहीं तो उसकी सुधी लेगा कौन. विपक्ष के भाजपा को लगता है की माफियाओं का वोट लेना है तो उसके विरोध में बोलना नहीं है. बेगूसराय के एमपी ,एमएलए को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. पूरे बिहार का जनप्रतिनिधि अपराधियों के सामने सरेंडर और नतमस्तक हो गया है.
नेताओं से चलता है नेताओं का धंधा - पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि नेताओं का धंधा ही माफियाओं और अपराधियों से चलता है. जिस तरीके से व्यवसाई की गोली मारकर हत्या की गई है ऐसे मामले में जिला प्रशासन पूरे परिवार को पहले सुरक्षा दे और सीसीटीवी में अपराधियों की पहचान कर शुटर और हत्या कराने वालों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाएं. पप्पू यादव ने आगे कहा कि परिवार की सुरक्षा को लेकर और मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. दरअसल 10 फरवरी की रात फुलवरिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र रोड में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर व्यवसायी जय कृष्ण को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने सत्ता और विपक्ष दोनों पर जमकर निशाना साधा है.
इनपुट - राजीव कुमार