IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप में 14 अक्टूर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
Trending Photos
पटना: IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमें अहमदाबाद में प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाते हुए नजर आई. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. जिसे सुनने के बाद हर भारतीय फैंस काफी खुश हो गए हैं. बता दें कि शुभमन गिल डेंगू होने के कारण वर्ल्ड कप के पहले दो मैच में भारत के प्लेइंग 11 से बाहर रहे थे, लेकिन अब वह डेंगू से उबर कर फिट नजर आ रहे हैं. इस बीच रोहित ने शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई बातें कही हैं. उन्होंने इस दौरान गिल पर बात करते हुए उनके हेल्थ को लेकर अपडेट दिया. रोहित शर्मा ने कहा कि अहमदाबाद में होने वाले मैच के लिए गिल 99% उपलब्ध हैं. जिसके बाद से ही ये तो पूरी तरह से साफ हो गया है कि गिल लगभग पूरी तरह से फिट हो गए हैं और भारत बनाम पाकिस्तान मैच में वो मैदान पर नजर आ सकते हैं. गिल अगर विश्व के इस अहम मैच को मिस करते हैं तो भारतीय टीम को भारी नुकसान हो सकता है. गिल गुरुवार और शुक्रावर दोनों दिन लगभग एक घंटे के आसपास नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले में गिल का टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में होना जरूरी माना जा रहा है. अहमदाबाद में शुभमन गिल का रिकॉर्ड काफी शानदार है। हालांकि इस मैदान पर उन्होंने अभी तक सिर्फ टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन गिल का बल्ला यहां जमकर आग उगलता है. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भी गिल का रिकॉर्ड काफी शानदार है.