Bihar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा कोविड-19 हेल्थकेयर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए क्रैश कोर्स प्रोगाम शुरू किया गया.
Trending Photos
Patna: बिहार समेत देशभर में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन केंद्र व राज्य सरकार अपने स्तर पर इस महामारी (Corona Epidemic) से लड़ने की तैयारी कर रही है.
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा कोविड-19 हेल्थकेयर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए क्रैश कोर्स प्रोगाम के शुभारंभ करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें- कोविड नियमों का पालन करते हुए 21 जून को मनाएं योग दिवस: सुशील मोदी
पांडेय ने कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से विशेष रूप से प्रशिक्षित फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोनाकाल में ढाल के रूप में काम करेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश के 26 राज्यों के 111 ट्रेनिंग सेंटरों पर करीब 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना है, ताकि संकट में समय में कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके.
इस योजना के तहत उम्मीदवारों को निःशुल्क ट्रेनिंग, के साथ-साथ स्टाइपेंड एवं प्रमाणित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्राप्त होगा. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये भविष्य में युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.