एसएससी ने जूनियर इंजीनियर के सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स आदि के पदों पर भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले लिंक को क्लिक करना है.
Trending Photos
पटनाः SSC JE Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग के पद पर आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
एसएससी ने जूनियर इंजीनियर के सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स आदि के पदों पर भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले लिंक को क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद होम पेज खुलेगा, इसके बाद उम्मीदवार मांग के अनुसार नाम, पता, शैक्षिक योग्याता आदि भरकर फॉर्म सबमिट कर लें. जब फॉर्म पूरा भर जाए तो प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें.
भर्ती के लिए ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
बता दें कि भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग विषय में बीटेक डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा या दो साल का अनुभव होना चाहिए. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष है. वहीं कुछ के लिए यह 30 वर्ष है. इसके अलावा आवेदन जमा करने की तिथियां 12 अगस्त 2022 से 02 सितंबर 2022 है. साथ ही आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 02 सितंबर व आवेदन पत्र सुधार के लिए ऑनलाइन भुगतान 04 सितंबर है.