सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने लैबोरेटरी असिस्टेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती से झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पद भरे जाएंगे.
Trending Photos
SSC Recruitment 2022, Sarkari Naukri Jharkhand: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है.झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने लैबोरेटरी असिस्टेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती से झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पद भरे जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2022 को शुरू हो जाएगी. वहीं, आवेदन की की लास्ट डेट 28 सितंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 690 पद भरे जाएंगे.
इम्पोर्टेन्ट डेट्स
ऑनलाइन आवेदन की शुरू होने की डेट – 29 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 28 सितंबर 2022
एग्जाम फीस जमा करने एवं आवेदन का प्रिंट आउट निकालने की लास्ट डेट – 29 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिये. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2022: बिजली विभाग ने नौकरी हासिल करने का मौका, निकली वैकेंसी, ऐसे करे अप्लाई
सैलरी
पदों पर चयनित उम्मीदवारों को से लेवल 6 के तहत ₹35400 से लेकर ₹112400 तक का सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Jobs 2022: बीएसएफ में नौकरी हासिल करने का मौका, इतने पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स, केमिस्ट्री अथवा बायोलॉजी में से किन्हीं दो विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार
अप्लाई करने से पहले योग्यता एवं पात्रता मानदंड संबंधी दिशानिर्देश भर्ती के नोटिफिकेशन जरुर देख लें.