IND vs NED Live Streaming: IND vs NED का कब शुरू होगा मैच और कैसे देखें लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1412661

IND vs NED Live Streaming: IND vs NED का कब शुरू होगा मैच और कैसे देखें लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत की नजर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर होगी. बता दें कि इससे पहले वह दो वनडे उसके खिलाफ खेल चुकी है. वर्ष 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को हराया था. 

IND vs NED Live Streaming: IND vs NED का कब शुरू होगा मैच और कैसे देखें लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल

पटना : India vs Netherlands Live Streaming : भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला आज नीदरलैंड के साथ होने वाला है. इससे पहले भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान के साथ हुआ था. पहले मुकाबले में ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत दर्ज की थी. यूं तो भारत जैसी टीम के सामने नीदरलैंड को कमजोर समझा जा रहा है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इस बार वर्ल्‍ड कप में कई उलटफेर हो चुके हैं. आज आयरलैंड के हाथों इंग्‍लैंड को शिकस्‍त झेलनी पड़ी. इससे पहले वेस्‍टइंडीज सबसे बड़े उलटफेर का शिकार होते हुए विश्‍व कप से ही बाहर हो गई है. ऐसे में रोहित शर्मा पूरी सावधानी के साथ टीम की जीत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

कब और कहां होगा भारत और नीदरलैंड मुकाबला
भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्‍व कप 2022 का सुपर-12 मुकाबला आज दोपहर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्‍व कप 2022 का सुपर-12 मुकाबला शुरू होगा. इसके अलावा स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभन्‍न भाषाओं में भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्‍व कप 2022 का सुपर-12 मुकाबला देखा जा सकता है. इस मैच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

दोनों टीम से खेलेंगे 11 खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत की नजर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर होगी. बता दें कि इससे पहले वह दो वनडे उसके खिलाफ खेल चुकी है. वर्ष 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को हराया था. भारतीय टीम अगर उसके खिलाफ सिडनी में जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी. साथ ही आज दोनों टीमों की 11 खिलाड़ी खेलेंगे. मैच में भारत से रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह खेलेंगे. इसके अलावा नीदरलैंड से विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद/रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन खेलेंगे.

ये भी पढ़िए- IND VS NED LIVE SCORE: भारत और नीदरलैंड T20 में आज पहली बार आमने सामने, जानें मैच से जुड़ी डिटेल

Trending news