TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर आसित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, जानें किसने दर्ज कराई शिकायत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1690476

TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर आसित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, जानें किसने दर्ज कराई शिकायत

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर से चर्ता में हैं.

TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर आसित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, जानें किसने दर्ज कराई शिकायत

पटना:Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर से चर्ता में हैं. ये चर्चा शो के टीआरपी या उसके नए एपिसोड के लेकर नहीं है दरअसल 'तारक मेहता' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' की पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने एक चौंकाने वाला और बड़ा खुलासा किया है. शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर 'मिसेज सोढ़ी' का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. असित कुमार मोदी के अलावा जेनिफर मिस्त्री ने प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ भी सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई है.

खबरों की मानें तो जेनिफर मिस्त्री ने पिछले दो महीने से शूटिंग से दूरी बना ली है. आखिरी बार वह 7 मार्च को शो के सेट पर आई थीं. बताया जा रहा है कि सोहेल और जतिन बजाज ने जेनिफर की बेइज्जत की थी, जिसके बाद वो सेट से वापस लौट गई थी. वहीं जेनिफर मिस्त्री से इस बारे में जब बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार से टिप्पणी करने से मना कर दिया है. मगर उन्होंने इतना जरूर कहा है कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है. जेनिफर का कहना है कि, ' 6 मार्च को मेरा आखिरी एपिसोड आया था. सेट पर मुझे प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया.'

'तारक मेहता' की 'मिसेज सोढ़ी' ने कहा कि 'होली के दिन उनकी एनिवर्सरी थी. ये 7 मार्च दिन था. ये घटना उसी दिन हुई. वो कहती हैं कि, ' काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए मैंने चार बार सभी से पूछा, लेकिन मुझे वो जाने नहीं दे रहे थे. सोहेल ने जबरदस्ती मेरी गाड़ी को रोका. मैंने उससे कहा भी कि इस शो के साथ मैंने 15 साल काम किया है और मेरे साथ इस तरह की जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं. सोहेल ने इसके बाद मुझे धमकी दी. जिसके बाग मैंने असित कुमार मोदी, जतिन बजाज और सोहेल रमानी के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है.'

ये भी पढ़ें- लोहा तस्करों की अब रेल पटरियों पर नजर, ट्रैक को चुराकर भाग रहा था गिरोह तभी कर्मी की पड़ी नजर

Trending news