Bihar Politics: जगदानंद सिंह मामले में 'आग बबूला' हुए लालू के लाल, दे डाली ये धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar962109

Bihar Politics: जगदानंद सिंह मामले में 'आग बबूला' हुए लालू के लाल, दे डाली ये धमकी

Bihar News: तेजप्रताप यादव ने मीडिया हाउस और उनके पत्रकारों पर मानहानी से लेकर एफआईआर (FIR) और पीआईएल (PIL) तक करने की चेतावनी दे डाली है.

तेजप्रताप यादव व जगदानंद सिंह  (फाइल फोटो)

Patna: छात्र राजद (Rjd) की बैठक में जगदानंद सिंह को हिटलर बताने का मामला हो या अपने पोस्टर से तेजस्वी को हटाने का मामला हो, तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने इन सबके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहरा दिया है. तेजप्रताप ने मीडिया हाउस और उनके पत्रकारों पर मानहानी से लेकर एफआईआर (FIR) और पीआईएल (PIL) तक करने की चेतावनी दे डाली है.

छात्र राजद की बैठक में तेजप्रताप का बयान अब उनके लिए भारी पर गयी है. दरअसल, बैठक से पहले छात्र राजद की तरफ से लगाया गया पोस्टर विवादों में आ गया बल्कि भावना में बहकर तेजप्रताप ने अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली है. अब तेजप्रताप सफाई देते चल रहे हैं. मंगलवार को तेजप्रताप से जब जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो वो भड़क गए.

इसके अलावा, मंगलवार की शाम फेसबुक लाइव के दौरान तो तेजप्रताप आपे से बाहर भी हो गए. तेजप्रताप ने कहा कि मीडिया ने अपनी हड़कत से शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश की मीडिया बिक चुकी है, मुझसे जो-सो सवाल पूछा जा रहा है. राजद नेता ने कहा कि राजनीति में नेता कितने कांटो का ताज पहनता है और अंगारों पर चलता है ये आपको नहीं मालूम.

तेजप्रताप ने कहा कि हमारे परिवार के बारे में मीडिया ने कभी अच्छा नहीं दिखाया, हमलोगों के खिलाफ दुष्प्रचार किया. मेरी छवि गिराने की कोशिश की गई. तेजप्रताप ने पूछा क्यों मीडिया लालू यादव के पीछे पड़ी है? दूसरी सच्चाई क्यों नहीं दिखाती? मैं मीडिया को चुनौती देता हूं.

इसके बाद तेजप्रताप ने धमकी देते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की खबर चला रहे हैं, उन सबके ऊपर पीआईएल व केस करूंगा. सबपर मानहानी का मुकदमा करूंगा. आज अपने वकील को बुला रहा हूं. चारा घोटाला पर मीडिया खूब डिबेट करती है, लेकिन मोदी जी व नीतीश जी के बारे में कोई क्यों नहीं दिखाता है.  

तेजप्रताप ने कहा की वो अपनी जान देकर भी तेजस्वी को सीएम बनाएंगे. तेजप्रताप ने कहा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. विरोधियों को ये एहसास हो चुका है कि बिहार को तेज और तेजस्वी ही हैं जो आगे ले जा सकते हैं. कई लोग हमारे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. 

Trending news