UGC NET 2023 Registration: यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस Direct Link से करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1690234

UGC NET 2023 Registration: यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस Direct Link से करें अप्लाई

UGC NET 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2023 के लिए 10 मई यानी बुधवार से आवेदन प्रक्रिया (UGC NET 2023 Registration) शुरू कर दी है.

UGC NET 2023 Registration: यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस Direct Link से करें अप्लाई

पटना:UGC NET 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2023 के लिए 10 मई यानी बुधवार से आवेदन प्रक्रिया (UGC NET 2023 Registration) शुरू कर दी है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इसकी आधिकारिक घोषणा 9 मई, 2023 को कर दी थी.

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जूनियर रीसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चररशिप के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में UGC नेट परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगा. ये परीक्षाएं 13 जून से शुरू होकर और 22 जून तक चलने वाली है. परीक्षा का आयोजन कुल 83 भाषाओं में की जाएगी. सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स और शिफ्ट का समय जल्द ही विभाद द्वारा जारी किया जाएगा. एनटीए 02 और 03 जून को उम्मीदवोरों को ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन का मौका देगा. एग्जाम सिटी स्लिप जून पहले और एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.

UGC NET 2023 के लिए महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरुआत करने की तिथि- 10 मई

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मई

UGC NET 2023 की परीक्षा- 13 जून से 22 जून तक

UGC NET 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

यहां होमपेज पर दिख रहे, “यहां पंजीकरण करें” पर क्लिक करें.

आवश्यक विवरण भरें और रजिस्टर्ड फोन नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें.

आवश्यक दस्तावेज, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को जेपीजी प्रारूप में अपलोड करें.

विवरण एक बार फिर से जांच लें और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

फॉर्म जमा करने के बाद पुष्टि पृष्ठ को डाउनलोड कर लें.

भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें- 17 लाख की आबादी मात्र 4 दमकल के भरोसे, नदी के भरोसे अग्निशमन विभाग

Trending news