Vastu Shastra for TV: घर में हर चीज को रखने से पहले भी उसकी निश्चित दिशा के बारे में जान लेना जरूरी है. क्योंकि घर में रखी हर चीज का असर आपके जीवन पर पड़ता है. गलत दिशा में मंदिर किचन या फिर कोई भी चीज रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. इसी प्रकार वास्तु के अनुसार टीवी रखने की भी एक जगह है, जिसका ध्यान रखना जरूरी है.
Trending Photos
Vastu Shastra for TV: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है. वास्तु के मुताबिक हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा होती है. घर बनवाते समय व्यक्ति को दिशाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए, कि किस तरफ खिड़की होगी और किस तरफ दरवाजा होना चाहिए. वहीं, घर में हर चीज को रखने से पहले भी उसकी निश्चित दिशा के बारे में जान लेना जरूरी है. क्योंकि घर में रखी हर चीज का असर आपके जीवन पर पड़ता है. गलत दिशा में मंदिर किचन या फिर कोई भी चीज रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. इसी प्रकार वास्तु के अनुसार टीवी रखने की भी एक जगह है, जिसका ध्यान रखना जरूरी है. आइये जानते हैं वास्तु के अनुसार टीवी किस दिशा में और कैसे रखनी चाहिए.
इस दिशा में लगाएं टीवी
वास्तु शास्त्र घर में टीवी रखने की सही दिशा दक्षिण पूर्व है. इसके अलावा पूर्व दिशा में भी टीवी रख सकते हैं. इस दिशा में टीवी रखना बहुत शुभ माना जाता है. वहीं, इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है. घर में गलत दिशा में टीवी रखने से गलत प्रभाव पड़ते हैं. जल्द ही घर में टीवी दक्षिण या फिर पूर्व दिशा में रखें.
इन बातों का रखें ध्यान
टीवी लगाते समय ध्यान रखें की टीवी का मुंह पूर्व दिशा में हो. टीवी को कभी भी घर के प्रवेश द्वार पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से घर में लड़ाई झगड़े होते हैं. साथ ही नकारात्मक माहौल बना रहता है.
बेडरूम में ऐसे लगाएं टीवी
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बेडरूम में टीवी नहीं लगाना चाहिए. यह सही नहीं माना जाता है. वहीं, अगर आप बेडरूम में टीवी लगा रहें तो कुछ बातों का ध्यान रखें कि वहां भी टीवी दक्षिण पूर्व दिशा में लगानी चाहिए. इससे गृहस्थ जीवन में परेशानियां नहीं आएगी. साथ ही वास्तु दोष नहीं होगा. बेडरूम में टीवी कभी भी सेंटर में न लगाएं, उसे हमेशा एक तरफ लगाएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार टीवी को हमेशा साफ रखना चाहिए. उसपर कभी भी किसी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि घर में कोई भी चीज साफ नहीं होने से नकारात्मक ऊर्जा आती है.