World Class Railway Station Amrut Yojna: अमृत योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इन 508 रेलवे स्टेशनों में बिहार के 49 और झारखंड के 20 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने इस मौके पर आमजन को विश्वस्तरीय सुविधा देने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई तो केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रेलवे को आमजन के लिए बेहतर बनाने के साथ विकास की दिशा में बढ़ते कदम को गिनाया. इसमें रेलवे की ओर से 25,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इसे विकास की दिशा में मिल का पत्थर साबित होने वाला कदम बताया तो विपक्ष की ओर से निशाना साधते हुए कहा गया कि यह केवल चुनाव को देखते हुए आमजन को भ्रम में रखने की कवायद है.  


आरजेडी ने कहा कि यह चुनाव के समय उठाया गया कदम है जबकि पूरे कार्यकाल में रेलवे के लिए कुछ भी नहीं किया गया. वही, जेडीयू ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वह करती नहीं है. ऐसे ही संसद भवन का भी उद्धघाटन कर दिया गया लेकिन वहां काम पूरा नहीं हुआ है. यह सिर्फ चुनावी कदम है. 


आरजेडी ने लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेल भाड़ा-किराया न बढ़ाते हुए भी घाटे में चल रहे रेल को मुनाफा में लाने को बड़ी उपलब्धि करार दिया तो जेडीयू ने कहा, रेलवे की ओर से सभी सुविधाएं और रियायतें बंद कर दी गई हैं. किराया भी बढ़ा दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: Anand Mohan Comedy Video: हम आपके है कौन? आनंद मोहन की समझिए 'थेथरलॉजी'


झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा, आज का भारत विकसित देश तभी होगा जब प्रदेश ​विकसित होंगे. उन्होंने कहा कि आज का रेलवे गरीब के लिए नहीं है. फिर स्टेशनों को विकसित करने से क्या फायदा. वही, संजय सेठ ने कहा, रांची रेलवे स्टेशन को बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है. हटिया स्टेशन 555 करोड़ से विकसित होगा. दुनिया के किसी भी रेलवे स्टेशन की तुलना में हमारा रेलवे स्टेशन कमतर नहीं होगा. 


इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, नरेंद्र मोदी ने गरीब और गरीबी को देखा है. इसलिए जितनी योजनाएं हैं, जितने कार्यक्रम हैं, गरीब और गरीबों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. क्या गरीब आदमी विकसित भारत की कल्पना नहीं कर सकता. क्या गरीब वर्ग अपने आपको मध्यमवर्ग बनाने का सपना नहीं देख सकता. 


ये भी पढ़ें: Bol Bam Song: खेसारी लाल ने गाया सावन का सबसे अश्लील गाना, दर्शकों ने नकारा!


अमृत योजना के तहत बिहार के विकसित किए जाने वाले रेलवे स्टेशन 


  • औरंगाबाद- अनुग्रह नारायण रोड 

  • बेगुसराय- लखमिनिया 

  • बेगुसराय- सलौना 

  • भागलपुर- कहलगांव 

  • भागलपुर- नौगछिया 

  • भागलपुर- पीरपैंती 

  • भागलपुर- सुल्तानगंज 

  • भोजपुर- आरा 

  • भोजपुर- बिहिया 

  • बक्सर- डुमरांव 

  • बक्सर- रघुनाथपुर 

  • दरभंगा- दरभंगा जंक्शन 

  • गया- गया जंक्शन 

  • गया- पहाड़पुर 

  • जमुई- जमुई 

  • जमुई- सिमुलतला 

  • जहानाबाद- जहानाबाद 

  • कैमूर-भभुआ रोड

  • कैमूर- दुर्गावती 

  • कैमूर- कुद्रा

  • कटिहार- बारसोई जंक्शन 

  • खगड़िया- खगड़िया जंक्शन 

  • खगड़िया- मानसी जंक्शन 

  • किशनगंज- किशनगंज 

  • किशनगंज- ठाकुरगंज 

  • मधुबनी- जयनगर 

  • मधुबनी- मधुबनी


अमृत योजना के तहत झारखंड के विकसित किए जाने वाले रेलवे स्टेशन 


  • बोकारो- बोकारो स्टील सिटी 

  • बोकारो- चंद्रपुरा

  • धनबाद- कतरासगढ़

  • धनबाद- कुमारडुबी

  • धनबाद- गोमो

  • पूर्वी सिंहभूम-घाटशिला

  • गढ़वा- गढ़वा टाउन 

  • गढ़वा-उनतारी

  • गिरि​डीह-हजारीबाग रोड 

  • गिरिडीज- पारसनाथ 

  • कोडरमा- कोडरमां जंक्शन 

  • लातेहार- लातेहार

  • पलामू- डाल्टेनगंज 

  • पलामू- गढ़वा रोड

  • रामगढ़- बरकानाना

  • रांची- हटिया 

  • रांची- पिसका 

  • साहेबगंज- साहेबगंज 

  • सरायकेला- खरसवान राजखरसवान 

  • पश्चिमी सिंहभूम- मनोहरपुर


पटना से रजनीश और रांची से अभिषेक भगत की रिपोर्ट