PM-गृहमंत्री ने कॉल कर पूछा रामविलास का हालचाल, चिराग बोले- सहृदय धन्यवाद
Advertisement

PM-गृहमंत्री ने कॉल कर पूछा रामविलास का हालचाल, चिराग बोले- सहृदय धन्यवाद

''पापा के इलाज में लगे डॉक्टरों से भी माननीय प्रधानमंत्री जी ने बात की. इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी का साथ में खड़े रहने के लिए सहृदय धन्यवाद.''

PM-गृहमंत्री ने कॉल कर पूछा रामविलास का हालचाल, चिराग बोले- सहृदय धन्यवाद.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) से पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) जेडीयू पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बीच एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान की तबीयत काफी बिगड़ जाने के बाद उन्हें दिल्ली के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी ने आज फोन कर उनका हालचाल जाना. 

पीएम के फोन कर कुशलक्षेम पूछने के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट कर उनका आभार जताया है. चिराग ने लिखा- ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद. कल और आज में कई बार प्रधानमंत्री जी ने पापा का हाल जानने के लिए फ़ोन पर बात की.'' 

''पापा के इलाज में लगे डॉक्टरों से भी माननीय प्रधानमंत्री जी ने बात की. इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी का साथ में खड़े रहने के लिए सहृदय धन्यवाद.''

पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी रामविलास पासवान का हालचाल जानने के लिए कॉल किया. उनका शुक्रिया अदा करते हुए चिराग पासवान ने लिखा- ''गृह मंत्री अमित शाह जी का पापा की तबीयत के लिए फ़िक्रमंद रहने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. अभी कुछ दिनपूर्व तक उनकी खुद की तबीयत ठीक नहीं थी लेकिन उसके बावजूद मेरे प्रति स्नेह दर्शाने के लिए धन्यवाद.''

बता दें कि पीएम मोदी ने चिराग पासवान से कई बार बात कर उनके पिता व केंद्रीयमंत्री रामविलास पासवान का हालचाल पूछा. पीएम ने चिराग को आश्वासन भी दिया कि मेरी जहां पर भी जरूरत हो तो बताना. 

पीएम पिछले कई दिनों से चिराग के संपर्क में हैं. पीएम के उनके साथ खड़ा रहने को लेकर चिराग पासवान ने ट्वीट कर आभार जताया है.