पटना में रिश्तेदार संग शराब पीते 'लालू यादव' गिरफ्तार
Advertisement

पटना में रिश्तेदार संग शराब पीते 'लालू यादव' गिरफ्तार

हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लालू यादव को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. यह लालू यादव बिहार पुलिस में सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के पद पर कार्यरत हैं.

पटना से पुलिस ने शराब पीने के जुर्म में किया ASI लालू यादव को गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में जिनके हाथों में शराबबंदी कानून को लागू कराने की जिम्मेदारी है, वही अगर इसका सेवन करने लगे, तो कानून की सफलता पर सवाल उठना लाजमी है. वैसे, इस शराबबंदी कानून से लालू यादव को फर्क नहीं पड़ा. 

हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लालू यादव को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. यह लालू यादव बिहार पुलिस में सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के पद पर कार्यरत हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राजधानी पटना में शुक्रवार रात थाने के पीछे ही खटाल में शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे. पाटलिपुत्र पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तब पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान शास्त्रीनगर थाने में तैनात एएसआई लालू यादव, कॉन्स्टेबल पवन कुमार और एएसआई का रिश्तेदार नागेंद्र यादव के रूप में की गई है.

पुलिस ने बताया कि तीनों की जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई है. इन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी पटना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को दे दी गई है.
Input:- IANS