बंधक को बचाने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने किया पथराव, प्रशासन ने कुछ ऐसे दिया जवाब...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar743360

बंधक को बचाने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने किया पथराव, प्रशासन ने कुछ ऐसे दिया जवाब...

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में स्थानीय लोगों द्वारा बंधक बनाए हुए कार चालक को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला किया गया था. उनपर पथराव भी किया गया था, जिसमें पुलिस अधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. 

बंधक को बचाने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने किया पथराव, प्रशासन ने कुछ ऐसे दिया जवाब...

राकेश/छपरा: बिहार के छपरा में सड़क दुर्घटना में आक्रोशित लोगों की ओर से बंधक बनाए गए कार चालक को छुडा़ने के दौरान पुलिस पर हमला किया गया था. इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को नामजद व अन्य चालीस-पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. 

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में स्थानीय लोगों द्वारा बंधक बनाए हुए कार चालक को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला किया गया था. उनपर पथराव भी किया गया था, जिसमें पुलिस अधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. 

इनमें एसआई केएन सिंह, एएसआई मुनेंद्र कुमार, महिला सिपाही ममता कुमारी, सुषमा कुमारी तथा रेणु कुमारी का नाम शामिल है.

इस हमले में सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इधर, घटना के बाद पीपराही गांव में हड़कंप मच गया है. कई लोग पुलिस के डर से फरार हो गए हैं. अमनौर पुलिस ने बताया कि कानून को अपने हाथ में लेने वाले तथा पुलिस पर हमला करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे.  

मालूम हो कि रविवार को एसएच 73 अमनौर-सोनहो मुख्य पथ सोना चौक के पास एक अनियंत्रित कार की ठोकर लगने से दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को नाजुक हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान एक लड़के की मौत हो गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर जमकर धुनाई की तथा गाड़ी में सवार एक महिला व एक बच्चे को भी बंधक बना लिया. वहीं मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया गया. पुलिस बंधक बनाए महिला एवं बच्चे किसी तरह वहां से निकाल कर थाने ले गई. 

वहीं पुलिस के द्वारा घर मे बंद चालक को निकाल कर पुलिस गाड़ी से जैसे चली. लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस गाड़ी पर हमला बोल दिया. पथराव शुरू हो गया. पुलिस किसी तरह अपनी जान बचाते हुए भाग खड़ी हुई. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

हालांकि, पुलिस बंधक बनाए गए चालक को भी किसी तरह बचा कर ले गई. थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया है.