सूत्रों का कहना है कि आनंद मोहन ने गेट पर करीब 10 मिनट तक इंतजार किया था. जिसके बाद अंदर से मैसेज आया था कि फिर कभी मुलाकात की जाएगी, औज राजद सुप्री
Trending Photos
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही बिहार में राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है. जदयू में मची घमासान के बीच अब राजद में भी बवाल मच गया है. राजद के विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने लालू यादव के खास सांसद मनोज झा के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है. चेतन आनंद ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए राज्यसभा सांसद मनोज झा को जमकर सुनाया. दरअसल, मनोज झा ने महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा करते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता पढ़कर अंदर के ठाकुर मारने की अपील की थी.
मनोज झा के इसी बयान पर अब चेतन आनंद ने हमला किया है और फेसबुक पर एक पोस्ट करके उनके विचारों का विरोध किया है. चेतन आनंद ने फेसबुक पर लिखा कि हम "ठाकुर" हैं साहब!! सबको साथ लेकर चलते हैं! इतिहास में सबसे अधिक बलिदान हमारा है! समाजवाद में किसी एक जाती को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नहीं! जब हम दूसरों के बारे में गलत नहीं सुन सकते तो अपने (ठाकुरों) पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नहीं बर्दाश्त करेंगे!!
ये भी पढ़ें- Bihar News : आरसीपी सिंह के दामाद से छिना जिला, सीएम नीतीश कुमार ने अब यहां की तैनाती
अब सवाल ये उठ रहा है कि मनोज झा के भाषण पर चेतन आनंद को अब आपत्ति क्यों हुई. इससे पहले उन्होंने कोई विरोध क्यों नहीं किया. राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा हो रही है. अंदरखाने चर्चा है कि कुछ दिन पहले लालू यादव ने आनंद मोहन के पूरे परिवार को गेट से ही लौटा दिया था. सूत्रों का कहना है कि आनंद मोहन ने गेट पर करीब 10 मिनट तक इंतजार किया था. जिसके बाद अंदर से मैसेज आया था कि फिर कभी मुलाकात की जाएगी, औज राजद सुप्रीमो के पास वक्त नहीं है. लोगों का कहना है कि इसी बात से आनंद मोहन का पूरा परिवार खफा है.