Land For Job: क्या लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? कोर्ट ने तो कर दी सख्त टिप्पणी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2435721

Land For Job: क्या लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? कोर्ट ने तो कर दी सख्त टिप्पणी

Land For Job: कोर्ट की टिप्पणी से जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कोर्ट ने पहली बार इस केस में तेजप्रताप यादव का नाम लिया है और उन्हें समन किया गया है. 

लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं (File Photo)

Land For Job: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ समन जारी किया है. लालू प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को तो बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने कोर्ट में लालू प्रसाद, तेजस्वी और तेजप्रताप के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी. कोर्ट ने बुधवार को पहली बार माना कि इस मामले में केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. कोर्ट ने यह भी कहा कि बड़ी तादाद में जमीनों की मालियत बदली गई और यादव परिवार ने पद का दुरुपयोग किया. 

READ ALSO: Land For Job Scam: पहली बार तेजप्रताप का नाम, लालू-तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को समन

कोर्ट का कहना था, यादव परिवार के नाम पर जमीन ट्रांसफर किए गए. इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि मनी लांड्रिंग में लालू प्रसाद यादव शामिल थे. तेजस्वी यादव के खिलाफ भी ठोस सबूत हैं. 

कोर्ट ने कहा कि किरण देवी ने मीसा भारती के नाम जमीन ट्रांसफर किया और उनके बेटे को नौकरी मिल गई. इन सबके अलावा एके इंफोसिस्टम ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को 2014 में कई जमीन ट्रांसफर किए गए. 

कोर्ट ने बुधवार को पहली बार इस केस में तेजप्रताप यादव को समन किया और कहा कि वे भी लालू परिवार के सदस्य हैं और मनी लांड्रिंग में उनकी भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. 

READ ALSO: भक्तों के पितरों का पिंडदान कराने गया पहुंचे रहे हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर...

तेजप्रताप यादव को ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोपी नहीं बनाया था लेकिन कोर्ट ने कहा कि इस मामले में तेजप्रताप यादव को भी समन जारी किया जा रहा है. कोर्ट का मानना है कि तेजप्रताप यादव भी इस मामले में फायदा लेने वालों की सूची में शामिल हो सकते हैं. सभी आरोपियों को 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news