Barkagaon Assembly Seat: बड़कागांव में सुदेश महतो के रिश्तेदार खिलाएंगे 'कमल' या अंबा प्रसाद मजबूत करेंगी 'हाथ'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2493896

Barkagaon Assembly Seat: बड़कागांव में सुदेश महतो के रिश्तेदार खिलाएंगे 'कमल' या अंबा प्रसाद मजबूत करेंगी 'हाथ'

Barkagaon Vidhan Sabha Seat: बड़कागांव विधानसभा सीट की जनता ने अंबा प्रसाद के माता-पिता को सेवा का मौका दिया है. तीनों एक ही कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.

बड़कागांव विधानसभा सीट,

Barkagaon Assembly Seat Profile: हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा सीट का रणक्षेत्र सज गया है. कांग्रेस की युवा महिला विधायक अंबा प्रसाद को लेकर संस्पेंस समाप्त हो गया है. इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस ने एक बार फिर से अंबा प्रसाद पर ही भरोसा जताया है. इसी के साथ उनके बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी विराम लग गया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो के मौसा और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के बड़े भाई रोशन लाल चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. रोशन लाल चौधरी पहले भी दो बार 2014 और 2019 में आजसू की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों बार उनकी हार हुई थी. 2014 में रोशन लाल को वर्तमान विधायक अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी ने महज 411 वोटों से शिकस्त दी थी. तो वहीं 2019 में अंबा प्रसाद ने खुद उन्हें 31 हजार से ज्यादा वोट से पराजित किया था.

अंबा प्रसाद की माता-पिता भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं. उनकी मां निर्मला देवी ने 2014 में रोशन लाल को महज 411 वोटों से शिकस्त दी थी. तो वहीं 2019 में अंबा प्रसाद ने खुद उन्हें 31 हजार से ज्यादा वोट से पराजित किया था. अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव ने 2009 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लोकनाथ को हराया था. इंडिया ब्लॉक की ओर से अंबा प्रसाद दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उनके नामांकन में पूरा परिवार मौजूद रहा था. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके नामांकन में बीजेपी नेताओं के अलावा आजसू और जेडीयू के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर एनडीए की एकजुटता का परिचय दिया.

ये भी पढ़ें- बगोदर में विनोद कुमार बुलंद करेंगे लाल झंडा या BJP छीन लेगी सीट,देखें जातीय किलेबंदी

इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर कुल 3,85,378 मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता वैश्य (तेली), कुशवाहा (कोयरी महतो) आदिवासी और मुस्लिम हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हजारीबाग संसदीय सीट के बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा. इस विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल को एक लाख 33 हजार से अधिक वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल को करीब 75 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा था. लोकसभा चुनाव के परिणाम रिपीट हो गए तो कांग्रेस की अंबा प्रसाद को हार का सामना करना पड़ सकता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news