Biha Politics: बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंदू के स्वाभिमान में कोई कमी नहीं है. झारखंड में इंडिया की सरकार बनेगी.
Trending Photos
पटनाः Bihar Politics: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बिहार में उपचुनाव जीतने का दावा किया है और साथ ही साथ यह भी दावा किया है कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव से कौन घबराता है. वहीं गिरिराज सिंह की यात्रा पर बड़ा प्रहार किया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह को मंत्री के तौर पर काम करना चाहिए. हिंदू के स्वाभिमान में कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के बयान पर कि हिंदू को खतरा है. उनकी कुर्सी को खतरा होगा, बाकी किसी को कोई खतरा नहीं है. अखिलेश ने कहा कि झारखंड में इंडिया की सरकार बनेगी.
'इस यात्रा से मुसलमान को बुरा लगेगा'
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भागलपुर से 18 अक्टूबर दिन शुक्रवार से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा अंग प्रदेश भागलपुर और सीमांचल के कई जिले में होगी. इस पर बिहार में सियासत तेज है. एनडीए में भाजपा के सहयोगी जदयू भी गिरिराज सिंह के साथ नजर नहीं आ रही है. भागलपुर के गोपालपुर से विधायक बड़बोलेपन से सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक राज्यमंत्री गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है.
जदयू विधायक राज्य मंत्री गोपाल मंडल ने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं. जबकि हिंदुस्तान हिंदू का है और सभी हिंदू सजग हैं. सभी हिंदू को अपने को हिंदू कहने में कोई दोष नहीं है. हिंदुस्तान के अंदर सिर्फ मुसलमान ही नहीं है. कई जातियां हैं. उन जातियों को बुरा लगेगा. अगर मुसलमान और अन्य जातियां स्वाभिमान यात्रा निकालने लगे तो भगदड़ मच जाएगी, यह ठीक नहीं है.
राज्यमंत्री गोपाल मंडल ने आगे कहा कि वह बेगूसराय से सांसद हैं. वहां से उन्हें यात्रा निकालनी चाहिए. इस यात्रा से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, हिंदू खुद स्वाभिमानी है. मुसलमान पर इसका बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ही है कोई आसमान सिंह तो नहीं है. मुख्यमंत्री से उनका कद कभी भी ऊंचा नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री देश में सबसे बेदाग छवि के मुख्यमंत्री हैं. हम लोगों को इस तरह की यात्रा के लिए फुर्सत नहीं है.
इनपुट- निषेद कुमार/अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!