Bihar Legislature Winter Session 2024: राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर संसदीय कार्य विभाग ने शीतकालीन सत्र संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
Trending Photos
Bihar Legislature Winter Session 2024: बिहार विधानसभा और विधान परिषद के शीतकालीन सत्र का ऐलान हो गया है. ये सत्र सिर्फ पांच दिनों का होगा. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा. राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर संसदीय कार्य विभाग ने सोमवार (28 अक्टूबर) को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. सत्र के पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के सप्लीमेंट्री बजट को सदन के पटल पर रखा जाएगा. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन नए विधेयकों को पेश किया जाएगाय चौथे दिन इन विधेयकों पर चर्चा होगी और अंत में इन्हें पारित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सिर्फ 5 दिन के सत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने की योजना है.
इस सत्र में चार सीटों पर हुए चुनाव परिणाम का असर सदन में दिखेगा. नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ भी दिलाई जाएगी. वहीं विपक्ष की ओर से कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी. इनमें कानून व्यवस्था, जहरीली शराब से हुई मौतें, स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे जैसे मसलों पर विपक्ष के हमलावर तेवरों को सरकार को सहना पड़ेगा. वहीं विपक्ष के हमलों का सामना करने के लिए सरकार तैयार है. सरकार की ओर से विपक्ष को नए विधेयकों में उलझाकर रखने की योजना है. हालांकि, इसके बाद भी यह सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के बाद अब गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, इस नाम से आया कॉल
इस सत्र में तेजस्वी यादव की भूमिका और तेवरों पर सबकी नजरें होंगी. क्योंकि पिछले मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में अनुपस्थित रहे थे, जिससे विपक्ष कई मुद्दों को मजबूती से नहीं रख सका था. जिसको लेकर सत्तापक्ष सवाल उठाता रहा था. इस बार उम्मीद है कि इस सत्र में तेजस्वी यादव सदन में जरूर मौजूद रहेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!