JDU के आरोपों पर सुशील मोदी ने दिया जवाब, कहा-'कर्पूरी चर्चा', 'भीम संवाद' के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे नीतीश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1937449

JDU के आरोपों पर सुशील मोदी ने दिया जवाब, कहा-'कर्पूरी चर्चा', 'भीम संवाद' के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे नीतीश

Sushil Kumar Modi: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जेडीयू अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का भी दुरुपयोग कर रही है.

 

JDU के आरोपों पर सुशील मोदी ने दिया जवाब, कहा-'कर्पूरी चर्चा', 'भीम संवाद' के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे नीतीश

पटना: Bihar Politics: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सोमवार को कहा कि पीएम आवास, (Ayushman Bharat) और उज्ज्वला रसोई गैस (Ujjwala Yojana) जैसी गरीब कल्याण योजनाओं के जमीन पर लागू होने की स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को देश के 765 जिलों में भेजने का प्रधानमंत्री मोदी का फैसला नौकरशाही का सदुपयोग है, जबकि नीतीश सरकार 'कर्पूरी चर्चा', 'भीम संवाद' और मुख्यमंत्री की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए विकास मित्र एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लगाकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है.

'अधिकारियों का काम केवल एसी कमरों में बैठना ही नहीं है'
सुशील मोदी ने आगे कहा कि अधिकारियों का काम केवल एसी कमरों में बैठ कर योजनाओं की समीक्षा करना नहीं, बल्कि भौतिक रूप से मौके पर जाकर यह देखना भी है कि गरीबों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है या नहीं. योजनाओं का सम्पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करना क्या लोकसेवक का दायित्व नहीं है?

'क्या जदयू का कैडर समाप्त हो गया है?'
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि अफसरों को गरीबों के पास भेजने वाली "विकसित भारत संकल्प यात्रा" से मल्लिकार्जुन खड़गे और ललन सिंह को मिर्ची क्यों लग रही है?उन्होंने कहा कि जदयू के भीम संवाद में दलित बस्तियों से भीड़ जुटाने का जिम्मा राज्य सरकार से मानदेय पाने वाले "विकास मित्रों" को सौंपना सत्ता का दुरुपयोग है. क्या जदयू का कैडर समाप्त हो गया है?

सुशील मोदी ने आगे कहा कि "कर्पूरी चर्चा" कराने में राज्य सरकार अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का भी दुरुपयोग कर रही है. जदयू को अपने गिरेबाँ में झांक कर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Bihar Politics: सम्राट चौधरी का जदयू पर जुबानी हमला, कहा- यह राजनीतिक दल नहीं, 'गैंग' है

 

Trending news