Bihar Politics: 'ख्याली पुलाव पका रहे हैं तेजस्वी यादव...', जानें ललन सिंह ने क्यों कहा- नहीं पूरा होगा सपना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2378739

Bihar Politics: 'ख्याली पुलाव पका रहे हैं तेजस्वी यादव...', जानें ललन सिंह ने क्यों कहा- नहीं पूरा होगा सपना

Lalan Singh News: तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री बनने की इच्छाओं पर कटाक्ष करते हुए ललन सिंह ने कहा कि वह जो सपना देख रहे हैं, वह सिर्फ सपना ही रहेगा. 

ललन सिंह

Lalan Singh News: जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं. ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो सपना देख रहे हैं वह सिर्फ सपना ही रहेगा. एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ केंद्र में और बिहार में सरकार चल रही है. जेडीयू नेता ने कहा कि उन्हें (तेजस्वी यादव) ख्याली पुलाव पकाने दीजिए. वो ख्याली पुलाव ही पकाते रह जाएंगे. उनकी जन्म कुंडली में वह नहीं लिखा है जो उनकी चाहत है. बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने शनिवार (10 अगस्त) को कहा था कि अगर नीतीश कुमार उनके सामने होते हैं तो RJD और मजबूत होती है. ललन सिंह ने इसी बयान पर पलटवार किया है.

वहीं शनिवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में तेजस्वी यादव ने आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को जीतने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि 2025 में अगर अल्पसंख्यकों ने आशीर्वाद दिया तो हम लोग सरकार बनाएंगे. तेजस्वी ने वादा किया कि अल्पसंख्यक को उचित भागीदारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि जब हम डिप्टी सीएम बने तो हमारे मंत्रिमंडल में तीन अल्पसंख्यक मंत्री थे. इस दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय सबसे पहले लालू यादव ने बनाया था. बिहार में बनने के बाद पूरे देश में विभाग बनाया गया.  उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा सामने रहेंगे तो आरजेडी मजबूत होगी. आरजेडी को चार गुना सीट मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 'क्रीमी लेयर पर केंद्र का फैसला साहसिक', सम्राट चौधरी ने PM मोदी के फैसले को सराहा

तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अल्पसंख्यकों का हर तरीके से विकास हो रहा है. दुर्भाग्य है तेजस्वी यादव के पिताजी लालू यादव और राबड़ी देवी बिहार में वर्षों तक शासन करते हैं, लेकिन 15 वर्षों में इन लोगों ने केवल उनका वोट लेने का काम किया. जेडीयू ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार की गद्दी संभाली तब से अल्पसंख्यक समाज का हर तरीके से विकास किया, इसलिए तेजस्वी यादव अब आपके झांसे में बिहार के अल्पसंख्यक समाज नहीं आने वाले हैं.

 

Trending news