Prashant Kishor Bhavishyavani: राज्यसभा उपाध्यक्ष के जरिए BJP और JDU का होगा मिलाप, कुर्सी के लिए हमेशा एक विकल्प रखते हैं नीतीश कुमार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1920801

Prashant Kishor Bhavishyavani: राज्यसभा उपाध्यक्ष के जरिए BJP और JDU का होगा मिलाप, कुर्सी के लिए हमेशा एक विकल्प रखते हैं नीतीश कुमार

Bihar News: प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह नीतीश कुमार के वही रोशनदान है. क्या वजह है कि हरिवंश सिंह को उपाध्यक्ष पद से नहीं बदला गया?

प्रशांत किशोर (File Photo)c

Bihar News: जन सुराज यात्रा के दौरान सीतामढ़ी पहुंचे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. पत्रकारों के द्वारा सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी में जाने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा विकल्प अपने पास रखते है. फिलहाल, दरवाजा उनका महागठबंधन है और खिड़की के जरिए वो हवा पानी आने का विकल्प खोज कर रखे हुए है. 

राज्यसभा के उपाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर वह रोशनदान के जरिए कहीं भी जा सकते है. प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह नीतीश कुमार के वही रोशनदान है. क्या वजह है कि हरिवंश सिंह को उपाध्यक्ष पद से क्यों नहीं बदला गया? क्योंकि बीजेपी (BJP) और जेडीयी (JDU) की अपनी डील है. हरिवंश नारायण सिंह के माध्यम से बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) का मिलाप होने वाला है.

ये भी पढ़ें:Bihar News: आज तक विधायक-सांसद का चेहरा नहीं देख पाए हैं इस गांव के लोग!

प्रशांत किशोर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर साध चुके हैं निशाना

बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि सब पर कुंडली मारकर ये खुद बैठे हैं तो भागीदारी देंगे किसको? राजनीति की जहां तक बात है तो इन दोनों दलों को चुनौती दे रहे हैं ये जरा बता दें कि कितने अति पिछड़ों को इन्होंने टिकट दिया है? कितने अति पिछड़ों को विधायक बनाया है? 

ये भी पढ़ें:'लालू ने मुख्यमंत्री बनने के लिए मेरे पति की हत्या करवाई'...रमा देवी का गंभीर आरोप

Trending news