Nitish Kumar Vs Tejashwi Yadav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उन पर लगातार हमलावर हैं. अब तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुछ सवाल पूछे हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा' पर निकल रहे हैं. उनकी यात्रा को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उनसे कुछ सवाल पूछे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी आदत, चरित्र, चाल-चलन एवं चंचलता के कारण एक पखवाड़े में एक ही यात्रा के कई बार नाम बदल चुके हैं. पहले 'महिला संवाद', फिर 'समाज सुधार' और अब 'प्रगति यात्रा.' यह दर्शाता है कि वह कितने अशांत और अस्थिर हो चुके हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर पूछा: