Bihar: टॉपर्स घोटाले के आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर ED की रेड, जब्त प्रॉपर्टी पर बना रहा था स्कूल!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2002039

Bihar: टॉपर्स घोटाले के आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर ED की रेड, जब्त प्रॉपर्टी पर बना रहा था स्कूल!

Bihar Toppers Scam: बच्चा राय पर आरोप है कि वो ईडी द्वारा जब्त की गई जमीन पर ही अपना स्कूल बनवा रहा था. इस मामले में बच्चा राय के खिलाफ भगवानपुर थाना में एक FIR पर दर्ज कराई थी.

फाइल फोटो

Bihar Toppers Scam: बिहार में टॉपर घोटाले के आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर ED का शिकंजा कसता दिख रहा है. ईडी ने शनिवार (09 दिसंबर) की सुबह-सुबह बच्चा राय के ठिकानों पर छापा मारा. ईडी ने वैशाली में बच्चा राय के स्कूल, कॉलेज, घर समेत कई अन्य ठिकानों पर रेड सुबह-सुबह डाली. ईडी की छापेमारी से वैशाली से लेकर पटना तक खलबली मच गई. पुलिस की टीम और ईडी को मिलाकर लगभग 50 लोग छापेमारी में शामिल हैं. बच्चा राय पर ईडी द्वारा जब्त की गई जमीन को हड़पने का भी आरोप है.

बच्चा राय पर आरोप है कि वो ईडी द्वारा जब्त की गई जमीन पर ही अपना स्कूल बनवा रहा था. इस मामले में बच्चा राय के खिलाफ भगवानपुर थाना में एक FIR पर दर्ज कराई थी. ईडी की अलग-अलग टीम बच्चा राय के ठिकानों को खंगाल रही हैं. बता दें कि 2016 में बिहार बोर्ड में हुए टॉपर घोटाले में बच्चा राय का नाम सामने आया था. 2016 की इंटर आर्ट्स परीक्षा में वैशाली के विशुन राय महाविद्यालय की छात्रा रूबी राय ने टॉप किया था. जब मीडिया ने उसका इंटरव्यू लिया था तो उसकी पोल खुल गई थी और पूरा घोटाला सामने आ गया था. 

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'दांत निपोरता एक नापसंद व्यक्ति की तस्वीर...', लालू यादव के करीबी के निशाने पर कहीं CM नीतीश कुमार तो नहीं?

बच्‍चा राय के कॉलेज की इस प्रोडिकल गर्ल के उक्‍त इंटरव्‍यू के बाद विवाद बढ़ता गया और सरकार ने जांच समिति गठित कर दी। इसके बाद घोटाले की परतें उघड़ती चली गईं. इस पूरे घोटाले में बच्चा राय ही मास्टरमाइंड निकला था. जिसके बाद ईडी ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर बच्चा राय की जमीन को जब्त कर लिया था. बाद में बच्चा राय ने ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति पर धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू कर दिया था. ईडी की ओर से इस मामले में थाने में शिकायत भी की गई है. इस मामले में 29 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई है. कब्जे वाली जमीन पर शिक्षा माफिया बच्चा राय द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा था.

Trending news