पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने महागठबंधन को बताया लठबंधन, CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1745771

पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने महागठबंधन को बताया लठबंधन, CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहार में विपक्षी एकता के लिए होने वाली बैठक को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बड़ा बयान दिया है. रेणु देवी ने कहा, यह गठबंधन नहीं, लठबंधन हो रहा है. ये लोग कभी एक साथ नहीं हो सकते. सीएम नीतीश कुमार को लेकर रेणु देवी ने कहा, उन्होंने भाजपा का विश्वास तोड़ा है.

पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने महागठबंधन को बताया लठबंधन

Patna: बिहार में विपक्षी एकता के लिए होने वाली बैठक को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बड़ा बयान दिया है. रेणु देवी ने कहा, यह गठबंधन नहीं, लठबंधन हो रहा है. ये लोग कभी एक साथ नहीं हो सकते. सीएम नीतीश कुमार को लेकर रेणु देवी ने कहा, उन्होंने भाजपा का विश्वास तोड़ा है. अब पार्टी उन पर कभी विश्वास नहीं करने वाली. नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं. 

रेणु देवी ने कहा, ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि हम कांग्रेस और सीपीआई के साथ नहीं जा सकते. यह दुनिया जानती है कि एक बार फिर मोदी ही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. इसे लेकर भारत के लोगों ने मन बना लिया है. देश की प्रगति के लिए लोग मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे. 

नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए रेणु देवी ने कहा, जो बिहार नहीं चला सकता, वह देश क्या चलाएगा. उन्होंने कहा, 2020 के विधानसभा चुनाव में कम सीट पाने के बाद भी भाजपा ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. उन पर विश्वास किया पर उन्होंने क्या किया, भाजपा का विश्वास तोड़ दिया. उन्होंने दावा किया कि 2025 में निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी. 

बता दें कि हाजीपुर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भाग लेने पहुंची थीं. वहीं पर उन्होंने ये सारी बातें कहीं.

Trending news