उपेंद्र कुशवाहा ने फिर से दोहराई RJD के साथ CM नीतीश की डील की बात, ललन सिंह पर विश्वास करने से किया इनकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1562537

उपेंद्र कुशवाहा ने फिर से दोहराई RJD के साथ CM नीतीश की डील की बात, ललन सिंह पर विश्वास करने से किया इनकार

JDU के शीर्ष नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सहयोगी पार्टी RJD के साथ गुपचुप 'डील' करने का आरोप लगाने वाले पार्टी के असंतुष्ट नेता उपेंद्र कुशवाहा अपनी बात पर कायम हैं.

 (फाइल फोटो)

Patna: JDU के शीर्ष नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सहयोगी पार्टी RJD के साथ गुपचुप 'डील' करने का आरोप लगाने वाले पार्टी के असंतुष्ट नेता उपेंद्र कुशवाहा अपनी बात पर कायम हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की इस बात पर विश्वास करने से इनकार कर दिया कि उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव को नेतृत्व 'सौंपने' और पार्टी का RJD में विलय करने की डील की अटकलें निराधार थीं. 

उपेंद्र कुशवाहा ने लगाए आरोप

उन्होंने कहा, 'कोई स्पष्टता नहीं है और भ्रम किसी और से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री द्वारा किसी अन्य पार्टी के सदस्य (तेजस्वी यादव) जो RJD से हैं, को भविष्य के नेता के रूप में पेश करने से उत्पन्न हुआ है.' कुशवाहा, रविवार को नीतीश कुमार के खिलाफ खुले विद्रोह पर उतर आए और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक खुला पत्र जारी कर RJD के साथ ‘‘एक खास डील’’ पर विमर्श के लिए अगले सप्ताह अपनी निजी हैसियत से आयोजित किए जाने वाले एक दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया.

इस वजह से हैं नाराज

खुद को बिहार में कोइरी (राज्य में दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला ओबीसी समूह) समाज का नेता मानने वाले कुशवाहा, नीतीश द्वारा उन्हें तेजस्वी के साथ उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को खारिज किए जाने और RJD नेता को महागठबंधन के भावी नेता के रूप में पेश करने से नाराज हैं.

(इनपुट भाषा के साथ)

 

Trending news