Jharkhand Chunav First Phase Voting: पहले चरण में जिन 43 सीटों पर आज वोट डाले गए, उनमें 2019 के चुनाव में जेएमएम को 17, कांग्रेस को आठ और आरजेडी को एक सीट मिली थी.
Trending Photos
Jharkhand First Phase Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. इस चरण की जनता ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, उनका बेटा बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, रांची विधायक सीपी सिंह और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी सहित कुल 683 उम्मीदवारों की किस्मत को EVM में बंद कर दिया है. अब 23 नवंबर को जनता-जनार्दन का फैसला सामने आएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में पिछले चुनाव की तुलना मे काफी ज्यादा वोटिंग हुई है.
इलेक्शन कमीशन के अनुसार, नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया और पहले चरण में 64.86 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. 10 सीटों पर तो 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे अधिक वोटिंग हुई है. यहां पांच बजे तक 77.32 फीसदी मतदान हुआ है. दूसरे नंबर पर बहरागोड़ा रहा, जहां 76.15 फीसदी मतदान हुआ है. 73.21 फीसदी वोटिंग के साथ लोहरदगा तीसरे स्थान पर रहा. वहीं रांची विधानसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई है. चुनाव आयोग के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां 50 फीसदी भी मतदान नहीं हो सका. वहीं अब सियासी गलियारों में बंपर वोटिंग के मायने निकाले जा रहे हैं. सभी अपने-अपने हिसाब से इसकी व्याख्या करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें- पहले चरण में 64.86% से अधिक मतदान, इन 10 सीटों पर 70% से ज्यादा वोट पड़े, समझें मतलब
बता दें कि झारखंड में पिछले चार चुनावों में लगातार मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है. प्रदेश में 2005 के चुनाव छोड़ दें तो हमेशा 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. 2005 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 57.3 रहा था. इतना ही नहीं ज्यादातर चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. हालांकि, 2019 में वोटिंग परसेंट में 1.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. कोल्हान और संथाल परगना जैसे ग्रामीण इलाकों में लगातार उच्च भागीदारी देखी जाती है, जबकि रांची जैसे शहरी क्षेत्र पिछड़ जाते हैं. 2014 की तुलना में 27 ऐसे विधानसभा सीट हैं, जहां 2019 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत घट गया था. वहीं 17 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ा था. मतदान प्रतिशत में बदलाव के बावजूद मौजूदा सरकार कभी दोबारा नहीं चुनी गई.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पूरे झारखंड में भाजपा की लहर चल रही है: रोहन गुप्ता
बता दें कि पहले चरण में जिन 43 सीटों पर आज वोट डाले गए, उनमें 2019 के चुनाव में जेएमएम को 17, कांग्रेस को आठ और आरजेडी को एक सीट मिली थी. इस तरह से गठबंधन के पास 26 सीटें आई थी. बीजेपी ने पिछली बार 13 सीटें जीती थी. पहले चरण में ही कोल्हान की सभी 14 सीटों पर वोट डाले गए. अनुसूचित जाति की 9 में से 6 सीटों पर भी वोट डाले गए. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 28 सीटों में से 20 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!