Jharkhand Election Results 2024: झारखंड में इस बार 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ है, लेकिन राजनीतिक दलों से लेकर राजनीतिक पंडित तक सभी पसोपेश में हैं कि बढ़े मतदान पर किसका अधिकार होगा. हेमंत सोरेन की सत्ता बची रहेगी या फिर भाजपा की वापसी होगी, यह देखना होगा.
Trending Photos
Jharkhand Election Results 2024: आम तौर पर वोटिंग प्रतिशत में कमी या उछाल को देखकर राजनीतिक पंडित अंदाजा लगा लेते हैं कि सत्ता कौन सी करवट लेने जा रही है, लेकिन झारखंड में राजनीतिक पंडितों का यह फॉर्मूला फ्लॉप साबित होता रहा है. यहां वोटिंग प्रतिशत घटे या बढ़े, आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते कि किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और कौन सी पार्टी विपक्ष में बैठेगी. अलग झारखंड राज्य की स्थापना के बाद से ही झारखंड को लेकर राजनीतिक जानकारों के अनुमान इसी वजह से यहां फेल साबित होते रहे हैं. इस बार भी झारखंड की जनता ने बढ़ चढ़कर वोटिंग की है. मतदान के बाद हुए कुछ एग्जिट पोल में एनडीए की तो कुछ में इंडिया की सरकार बनती दिख रही है. अब 23 नवंबर को ही यह साफ हो पाएगा कि राज्य की जनता ने किसे सरकार बनाने के लिए चुना है.
READ ALSO: हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन या बाबूलाल मरांडी, देखिए CM की रेस में कौन नेता सबसे आगे?
इस बार झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान संपन्न हुआ. पहला चरण 13 नवंबर को हुआ, जिसमें 43 सीटों पर वोटिंग कराई गई. इस चरण में 66.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह आंकड़ा 2019 में हुए मतदान की तुलना में 2.9 प्रतिशत ज्यादा है. 20 नवंबर को संपन्न हुए दूसर चरण के मतदान की बात करें तो 68 प्रतिशत मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2019 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 66.9 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. इस तरह इस बार मतदान का प्रतिशत दोनों ही चरणों में पिछली बार की तुलना में ज्यादा रहा. जामताड़ा में सबसे ज्यादा 77 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
2019 के विधानसभा चुनाव में वोटर टर्नआउट 2014 की तुलना में कम रहा था पर सत्ता बदल गई थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ था और भाजपा को सत्ता मिली थी. 2019 में वोटर टर्नआउट में .2 प्रतिशत की गिरावट हुई और भाजपा से सत्ता छिन गई थी. आमतौर पर यह माना जाता है कि वोटर टर्नआउट में कमी सत्ताधारी दल के पक्ष में जाती है पर झारखंड ने इस फॉर्मूले को खारिज कर दिया और भाजपा सत्ता से बाहर हो गई थी.
READ ALSO: लोकसभा चुनाव की तरह सच हो गई ZEENIA तो क्या फिर से बढ़ने वाली हैं BJP की मुश्किलें?
अब 2014 में दोनों ही चरणों 2 प्रतिशत अधिक मतदान को लेकर कहा जा रहा है कि रिजल्ट सरप्राइज करने वाला होगा. जानकार इस अधिक मतदान को न तो सत्ता के खिलाफ मान रहे हैं और न ही सत्ता के पक्ष में. कुछ एग्जिट पोल में एनडीए तो कुछ में इंडिया की सरकार बनती दिख रही है. अब ईवीएम से 23 नवंबर को क्या निकलेगा, इसके लिए दो दिन का इंतजार करना होगा.