Jharkhand Monsoon Session: झारखंड विधानसभा में आज भी हुआ खूब शोर-शराबा, स्पीकर ने 18 विधायकों को सस्पेंड किया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2362918

Jharkhand Monsoon Session: झारखंड विधानसभा में आज भी हुआ खूब शोर-शराबा, स्पीकर ने 18 विधायकों को सस्पेंड किया

Jharkhand Monsoon Session: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन करना शुरू दिया. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाये. 

झारखंड मानसून सत्र

Jharkhand Monsoon Session 2024: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आज (गुरुवार, 01 अगस्त) को भी हंगामा देखने को मिला. विपक्ष के साथ सत्तापक्ष के लोग भी वेल में घुस आए और हंगामा किया. शोर-शराबे के कारण स्पीकर को कोई बार कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. कार्यवाही जैसे फिर से शुरू होती हंगामा भी शुरू हो जाता. इसके बाद स्पीकर ने हंगामा कर रहे 18 विधायकों को शुक्रवार (02 अगस्त) की दोपहर दो बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. स्पीकर ने उनसे कहा कि आपका आचरण सदन के अनुरूप नहीं है, इसलिए आपको सस्पेंड किया जाता है.

सस्पेंड होने वाले विधायकों की लिस्ट

पुष्पा देवी 
नीरा यादव 
अपर्णा सेन गुप्ता
सीपी सिंह 
भानु प्रताप शाही 
रणधीर कुमार सिंह 
आलोक चौरसिया
किशुन कुमार दास 
कुशवाहा शशिभूषण मेहता
समरी लाल 
नवीन जायसवाल
अनंत ओझा 
राज सिन्हा
नारायण दास 
केदार हाजरा 
कोचे मुंडा
अमित कुमार मंडल
बिरंची नारायण

ये भी पढ़ें- 'हेमंत सोरेन के 5 महीने कौन लौटाएगा?' विधानसभा में कल्पना सोरेन का धमाकेदार स्पीच

18 विधायकों के निलंबन पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि बिना किसी दोष के स्पीकर ने जो रवैया अपनाया है, उससे पता चलता है कि सरकार निरंकुश हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इन विधायकों ने नौकरी, युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता समेत सभी अनुबंध कर्मी और संविदा कर्मी का मुद्दा उठाया, इसलिए इन पर कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में आने से पूर्व इन समस्याओं का हल करने का वादा की थी कि इन समस्याओं का हल किया जाएगा. मैं इस मामले में आज ही मुख्यमंत्री से जवाब मांगना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें- 'जल...जंगल...जमीन पर बांग्लादेशी कर रहे कब्जा',BJP विधायक का सदन में हंगामेदार स्पीच

लोकतंत्र की हत्या दिनदहाड़े स्पीकर ने की है. उन्होंने कहा कि स्पीकर ने मर्यादा का हनन किया है. राज्य में अघोषित इमरजेंसी लागू है. उन्होंने कहा कि सदन में नेता-प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सूदिव्य ने व्यवस्था के तहत कहा कि सदन को हाईजैक करने की कोशिश की गई. विपक्ष के विधायकों द्वारा सदन को बंधक बनाने की कोशिश की गई. उन्होंने इस कार्रवाई का पूरा समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही को बाधित करने का काम कर रहा था.

Trending news