Jharkhand Cabinet Ministers Departments: हेमंत सोरेन सरकार में किसे मिला कौन सा मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2327373

Jharkhand Cabinet Ministers Departments: हेमंत सोरेन सरकार में किसे मिला कौन सा मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Cabinet Ministers Departments: झामुमो के दीपक बिरुआ, जो हो जनजाति से हैं, को एससी, एसटी, ओबीसी कल्याण और परिवहन विभाग सौंपा गया. झामुमो की बेबी देवी, जिन्होंने अपने पति और पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो की मृत्यु के बाद पिछले साल डुमरी उपचुनाव जीता था, को महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग दिए गए.

 

झारखंड कैबिनेट मंत्रियों के विभाग

Jharkhand Cabinet Ministers Departments: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद कैबिनेट का विस्तार किया है. राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अब इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो चुका है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5 विभाग मिले हैं. झामुमो के बदियानाथ राम को स्कूली शिक्षा और उत्पाद शुल्क सौंपा गया. 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में नए चेहरों में से एक कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह को कृषि, पशुपालन और आपदा प्रबंधन विभाग दिए गए. पहली बार मंत्री बने कांग्रेस के इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास, पंचायती राज और ग्रामीण कार्य विभाग आवंटित किया गया.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री 
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग. गृह (कारा समेत) विभाग. पथ निर्माण विभाग. भवन निर्माण विभाग. मंत्रिमण्डल सचिवालय और निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) और वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है.

चंपई सोरेन, मंत्री
जल संसाधन विभाग. उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग. 

रामेश्वर उरांव, मंत्री 
वित्त विभाग. योजना और विकास विभाग. वाणिज्य कर विभाग. संसदीय कार्य विभाग.

सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग. उद्योग विभाग.

बैद्यनाथ राम, मंत्री 
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग. उत्पाद और मद्य निषेध विभाग.

दीपक बिरुआ, मंत्री
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग. परिवहन विभाग.

बन्ना गुप्ता, मंत्री 
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग. खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग.

इरफान अंसारी, मंत्री 
ग्रामीण विकास विभाग. ग्रामीण कार्य विभाग. पंचायती राज विभाग

मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री
पेयजल और स्वच्छता विभाग

हफीजुल हसन, मंत्री 
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग. निबंधन विभाग. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग. नगर विकास और आवास विभाग.

बेबी देवी, मंत्री
महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस से इन दो नए चेहरों को कैबिनेट में मिली जगह, चंपई ने ली मंत्री पद की शपथ

दीपिका पाण्डेय सिंह, मंत्री 
विभाग कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग. आपदा प्रबंधन विभाग.

Trending news