Jharkhand Today's Weather Update: राजधानी रांची समेत राज्य भर में एक बार फिर मौसम सर्द होने जा रहा है. ठंड बढ़ने वाली है. न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना है. जिससे लोगों को रूह कपा देने वाली ठंड का एहसास होने लगेगा. बीते 5 दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में लगभग 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के न्यूनतम तापमान में कल के बाद एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे ठंड का कहर बढ़ जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य भर में छाए हुए बादल कल हटेंगे और मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके कारण एक बार फिर से हवाओं में कनकनी महसूस होगी. लोगों को और अठिक ठंड का एहसास होने लगेगा.
राज्य का न्यूनतम तापमान जो 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वह एक बार फिर से 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आने की संभावना जताई जा रही है.
आज राज्य का मौसम साफ रहने वाला है, आसमान साफ रहेगा, धूप निकलेगी. इसी के साथ राज्य का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है.
बीते दिन सोमवार को राज्य का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा और न्यूनतम तापमान लगभग 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
राज्य में बढ़ते ठंड के साथ लोगों को वायु प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य का एक्यूआई 187 दर्ज किया गया है. (इनपुट - तनय खंडेलवाल के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़