Land For Job: सप्लीमेंटरी चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम, RJD ने पूछा- रेल मंत्री थे क्या? BJP ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2371070

Land For Job: सप्लीमेंटरी चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम, RJD ने पूछा- रेल मंत्री थे क्या? BJP ने दिया ये जवाब

Land For Job Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय ने अपने नए पूरक आरोप पत्र में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में 11 लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है. प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पहला पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. इसे आरजेडी और कांग्रेस ने बीजेपी की चाल बताया है.

तेजस्वी यादव (File Photo)

Land For Job Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 अगस्त, 2024 दिन मंगलवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में नई पूरक चार्जशीट दाखिल की. ईडी ने अपनी नई चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया है. आरोपियों में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य शामिल हैं. इसमें 96 दस्तावेज भी हैं. अदालत ने आरोप पत्र और दस्तावेजों की जांच के लिए मामले को 13 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया है, उसके बाद इंडिया गठबंधन के निशाने पर बीजेपी आ गई है.

तेजस्वी यादव पर चार्जशीट मामले पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट नहीं है बल्कि बीजेपी का चार्जशी है, कितनी बार करेंगे, यह लोग जितनी बार करेंगे कुछ प्राप्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव रेल मंत्री थे क्या? बहुत लोगों को बारे में खुल-खुल के नाम लिया गया था, जो लोग मंत्री तक बने हैं उनका क्या हो रहा है?

राजद प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे ने नहीं माना है कि कोई ऐसी बात हुई है यह बीजेपी का अलग यह एक चार्जशीट है, जिन लोगों ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ साजिश किया, बदनाम करने की कोशिश की सब पर प्रभु का कोड़ा भी चलता है. 

बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ईडी जांच कर रही है. लैंड फॉर जॉब रेलवे में नौकरी देने के नाम पर जमीन लेने का और उसे मामले में तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं. तेजस्वी यादव के नाम से भी कई जमीनों का स्थानांतरण हुआ है. उन्होंने कहा कि लालू यादव रेल मंत्री थे और उनके रेल मंत्री रहते कई लोगों को नौकरी दी गई और नौकरी के बदले में जमीन लिया गया था. पैसे का लेनदेन हुआ और जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगा. 

कांग्रेस के विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि केंद्र की जो बीजेपी की सरकार है यह अपने सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करती है. यह ज्यूडिशियली की नहीं सुन रही है, जिस नेता को परेशान करना है तब वह केस दायर कर देते हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव है और बीजेपी के लोगों को पता है तेजस्वी यादव बिहार में लोकप्रिय नेता आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बहुत बुरी तरह से हार होने वाली है. चाहे उन पर जितना भी चार्ज लग जाए कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. साल 2025 में बीजेपी और एनडीए गठबंधन का सुपड़ा साफ हो जाएगा.

Trending news