Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: पटना पूरे देश की राजनीति का केंद्रबिंदु बनने वाला है. 23 जून को देशभर के विपक्षी दलों के नेताओं की महाबैठक पटना में होने जा रही है और यही से तय होगा कि लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों की क्या रणनीति होने वाली है.
Trending Photos
Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023 in hindi: बिहार और झारखंड की खबरों के लेटेस्ट अपडेट आप यहां ले सकते हैं. बिहार में आजकल विपक्षी एकता को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. उसी बीच संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सरगर्मी बढ़ा दी है. विपक्षी एकता का जवाब देने के लिए 24 जून को जेपी नड्डा झंझारपुर तो 29 जून को अमित शाह मुंगेर का दौरा करने वाले हैं. उधर, दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी भी पटना पहुंच गए हैं तो कयास लगने लगे हैं कि वे राजनीति में एंट्री लेने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद इस बात का कई बार खंडन कर दिया है. दूसरी ओर, संतोष मांझी के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर रत्नेश सदा को मंत्री बनाने की बात चल रही है. कल यानी शुक्रवार 16 जून को रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेंगे. हो सकता है कि एक या दो और विधायकों की भी मंत्री पद की लाॅटरी लग जाए. उधर, अगवानी पुल की जलसमाधि को लेकर पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब कर ली है. बिहार और झारखंड की राजनीति का पल-पल का अपडेट आप यहां ले सकते हैं.