Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Highlights: झारखंड में आज 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 81 सीटों में से पहले चरण के तहत 43 सीटों पर मतदान हो चुका है. बुधवार (20 नवंबर) को 38 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में थे. सभी की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है.
Trending Photos
Jharkhand Phase 2 Assembly Election 2024 Voting Highlights: झारखंड में हो रहे दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आज 20 नवंबर को राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाताओं ने तय कर दी. आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग शाम पांच बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी जैसे दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: दूसरे चरण में 38 सीटों पर हुई वोटिंग
झारखंड चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सभी सीटों पर सुबह सात बजे में वोटिंग शुरू हो गई थी और शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं. कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए (NDA) के बीच है. इससे पहले 13 नवंबर को पहले फेज में 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. झारखंड चुनाव के वोटों की गिनती भी 23 नवंबर को होगी.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: बोकारो में सबसे कम मतदान
झारखंड में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग जामताड़ा में हुई है. यहां 76.16 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं 60.97 फीसदी के साथ बोकारो में सबसे कम मतदान हुआ है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी वोटिंग
बोकारो- 60.97%
देवघर- 72.46%
धनबाद- 63.39 %
दुमका- 71.74%
गिरिडीह- 65.89 %
गोड्डा- 67.24 %
हजारीबाग- 64.41 %
जामताडा- 76.16%
पाकुड़- 75.88 %
रामगढ- 71.98 %
रांची- 72.01 %
साहिबगंज- 65.63%
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: कल्पना सोरेन बोलीं- 23 नवंबर का इंतजार करिए
सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने बंपर वोटिंग पर खुशी जताते हुआ अपनी सरकार के वापसी का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने विकास का रास्ता चुना है और इस रास्ते में वे बढ़ चढ़ कर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. हम अपील करते हैं कि जल्द से जल्द वोटिंग करवाएं क्योंकि लोग घंटों से खड़े हैं. 23 तारीख को नतीजे आएंगे, 23 तारीख का इंतजार करिए. सब लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: दुमका जिले के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह
दुमका मतदान प्रतिशत दोपहर 3 बजे तक शिकारीपाड़ा- 68.14 दुमका- 62.08 जामा- 65.61 जरमुंडी- 63.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: धनबाद में शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
धनबाद जिले में आज शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया जारी है. जिले की उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा और एसएसपी हरदीप पी. जनार्दन ने झरिया के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया. वहीं झरिया क्षेत्र के ऊपर कुली स्थित एक मतदान केंद्र पर बुर्का पहनकर आने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई. हालांकि, प्रशासन ने मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया और मतदाताओं को बिना किसी बाधा के मतदान करने की सुविधा दी. प्रशासन के मुताबिक, अब तक लगभग 47% मतदान दर्ज किया गया है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 61.47 % वोटिंग
बोकारो-56.38 %
देवघर- 64.55%
धनबाद- 56.32%
दुमका- 64.79%
गिरिडीह- 60.57%
गोड्डा- 62.91 %
हजारीबाग- 58.16 %
जामताडा- 68.24%
पाकुड- 69.31%
रामगढ़- 66.02%
रांची- 65.84%
साहिबगंज- 60.08%
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: दोपहर 3 बजे तक 61.47% वोटिंग
झारखंड में पहले चरण की तरह दूसरे फेज में भी बंपर मतदान हो रहा है. दोपहर 3 बजे तक 61.47% वोटिंग हो चुकी है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: बोकारो में योगेंद्र ने किया मतदान
बोकारो के गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार के चंद्रपुरा स्थित अपने बूथ पर मतदान करने के बाद इंडी एलायंस सह झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद बूथों का निरीक्षण करने के दौरान कसमार के कुर्को पहुंचे. जहां मैदान में बच्चो के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा गया.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: राजमहल विधानसभा में फर्जी वोट करते युवक पकड़ाया
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान के बीच पूर्वी नारायणपुर के बूथ संख्या 250 में एक युवक फर्जी मतदान करने पहुंचा. जिसे एक ग्रामीण ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार, तोहीद शेख (17) खोज पाड़ा, पूर्वी नारायणपुर का निवासी लगभग 12:30 बजे उसने मोहम्मद रेजाउल शेख, खोज पाड़ा पूर्वी नारायणपुर के नाम की पर्ची और आधार कार्ड लेकर कतार में खड़ा हो गया था. विभिन्न दलों के पोलिंग एजेंट एवं बी एल ओ वॉलेंटियर के द्वारा शक होने पर उसका आधार कार्ड चेक करने पर पाया गया कि वह दूसरे के नाम पर वोट देने आया है और ग्रामीणों ने पड़कर इसकी सूचना पुलिस को दिया. फिलहाल खबर लगाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: संथाल परगना के सभी बूथों पर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम
झारखण्ड में दूसरे एवं अंतिम चरण में संताल परगना के 18 विधानसभा सीटों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने की सूचना है. संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि संथाल परगना के सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. सभी 6 जिलों से अभी तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने की सूचना मिल रही है. सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. दुमका विधानसभा की बूथ संख्या 44 दुमका क्लब में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अपना मतदान किया. वहीं दुमका के उपायुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने परिवार के साथ मतदान करने दुमका क्लब के 45 नंबर बूथ में पहुँचकर मतदान किया. उपायुक्त दुमका ने कहा कि शान्तिपूर्ण तरीके से दुमका के चारो बिधानसभा दुमका शिकारीपाड़ा जामा और जरमुण्डी में मतदान चल रही है. वर्तमान में 50.28 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका है. उम्मीद है कि दुमका जिला में ओवरआल 75 प्रतिशत से अधिक मतदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दुमका के चारों विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्र में शांति तरीके से मतदान हो रहा है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: ममता देवी ने किया मतदान
रामगढ़ विधानसभा के इंडिया गठबंधन के प्रतात्यासी ममता देवी ने गोला प्रखंड के डभातु स्थित बूथ संख्या 336 में अपने माताधिकार का उपयोग किया और मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने भी इंडिया गठबंधन को वोट किया हैं. मैं जगह-जगह घूम रही हुं, इंडिया गठबंधन के पक्ष में लोग वोटिंग कर रहे हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live:सीएमडी डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा किया मतदान
सलूजा स्टील के सीएमडी डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने गिरिडीह विद्यानसभा क्षेत्र के विज्ञान भवन बूथ संख्या 35 में अपने पुरे परिवार के संग किया मतदान. कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी करें मतदान.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने किया मतदान
जामताड़ा के विधायक सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने जामताड़ा शहर के कॉलेज स्थित बूथ में अपना वोट दिया. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने मत का अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि झारखंड ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी प्रचंड बहुमत के साथ हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई जादू नहीं चलने वाला भाजपा सिर्फ जातिवाद और एक दूसरे को लड़ाने का काम करती है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: धनबाद जिले में सुबह 11:00 बजे तक कुल मतदान 27.98% दर्ज
धनबाद जिले में सुबह 11:00 बजे तक कुल मतदान 27.98% दर्ज किया गया. इसमें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का मतदान इस प्रकार रहा. सिंदरी में 32.02%, निरसा में 32.25%, धनबाद में 21.49%, झरिया में 23.83%, टुंडी में 31.57% और बाघमारा में 28.86%.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: पाकुड़ जिले में 3 विधानसभा में उत्साह के साथ वोटिंग
पाकुड़ जिले में तीनों विधानसभा में उत्साह के साथ वोटिंग हो रही है. सुरक्षा के खास इंतजाम किए हुए है. लिट्टीपाड़ा विधानसभा के पहाड़ों में स्थित बूथों पर ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर वोट देने पहुंच रहे है. एसडीपीओ डीएन आजाद पहाड़ी क्षेत्र के बूथों पर घूम घूमकर निरिक्षण कर रहे है. व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे है. वहीं महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वोट देने के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. महिलाओं की लंबी कतार लगी है. प्रत्याशी सहित कार्यकर्ता भी घूम घूम कर जानकारी ले रहे है. महिला, पुरुष, बुजुर्ग सभी मतदाता उत्साह के साथ वोट देने जा रहे है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: पाकुड़ जिले में 3 विधानसभा में उत्साह के साथ वोटिंग
पाकुड़ जिले में तीनों विधानसभा में उत्साह के साथ वोटिंग हो रही है. सुरक्षा के खास इंतजाम किए हुए है. लिट्टीपाड़ा विधानसभा के पहाड़ों में स्थित बूथों पर ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर वोट देने पहुंच रहे है. एसडीपीओ डीएन आजाद पहाड़ी क्षेत्र के बूथों पर घूम घूमकर निरिक्षण कर रहे है. व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे है. वहीं महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वोट देने के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. महिलाओं की लंबी कतार लगी है. प्रत्याशी सहित कार्यकर्ता भी घूम घूम कर जानकारी ले रहे है. महिला, पुरुष, बुजुर्ग सभी मतदाता उत्साह के साथ वोट देने जा रहे है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय के विभिन्न बूथों का कर रही भृमण
गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय के विभिन्न बूथों का कर रही है भृमण, कहा जतना उनके पांच माह के कार्यकाल से है संतुष्ट, फिर से गांडेय की जनता देगी अपना प्यार पर स्नेह.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस सह इंडी गठबंधन प्रत्याशी ने किया मतदान
बोकारो के बेरमो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस सह इंडी गठबंधन प्रत्याशी जयमंगल सिंह ने किया मतदान. लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की की अपील.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपने पति संग डाला वोट
रामगढ़ विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपने पति गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ सांडी स्थित एक स्कूल के बूथ नंबर 200 पर अपना मतदान किया. वहीं इस मामले में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी (रामगढ़ विधायक) ने बताया कि मेरे काम को देख कर जनता एक फिर मुझे भारी मतों से जीत दिलाएगी. वहीं गिरिडीह के सांसद सीपी चौधरी ने बताया कि जनता राज्य हित के लिय अपना वोट करें.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: डीसी माधवी मिश्रा ने किया मतदान
धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा झारुडीह बूथ संख्या 123 में वोट की. वोटिंग के बाद उपस्थित बीएलओ समूह ने डीसी को बुके देकर स्वागत किया. वहीं लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को लेकर डीसी सेल्फी पॉइंट में फोटो खिंचवाई. वोट करने आए लोग डीसी ने साथ में फोटो लिया. वहीं डीसी ने कहा कि आम लोगों की तरह राज्य का विकास, आम लोगों की सुरक्षा जैसे मुद्दे को लेकर ही वह मतदान करती है. चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: 'झारखंड में 'रोटी-माटी और बेटी' संकट में..'
केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "झारखंड में विधानसभा का ये चुनाव झारखंड बचाने का चुनाव बन गया है। झारखंड में 'रोटी-माटी और बेटी' संकट में है। नौजवानों को रोजगार के नाम पर JMM और कांग्रेस की सरकार ने ठगा है। मां, बहन और बेटी की इज्जत और मान-सम्मान सुरक्षित नहीं है। संसाधनों पर घुसपैठिए कब्जा करते जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति भयंकर है... इसलिए नाराज होकर जनता NDA और भाजपा के उम्मीदवारों को निकलकर वोट कर रही है। मेरी सबसे अपील है कि वोट जरूर डालें...भाजपा और NDA की सरकार झारखंड की तस्वीर भी बदलेगी और जनता की तकदीर भी बदलेगी।"
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: 'झारखंड में 'रोटी-माटी और बेटी' संकट में..'
केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "झारखंड में विधानसभा का ये चुनाव झारखंड बचाने का चुनाव बन गया है। झारखंड में 'रोटी-माटी और बेटी' संकट में है। नौजवानों को रोजगार के नाम पर JMM और कांग्रेस की सरकार ने ठगा है। मां, बहन और बेटी की इज्जत और मान-सम्मान सुरक्षित नहीं है। संसाधनों पर घुसपैठिए कब्जा करते जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति भयंकर है... इसलिए नाराज होकर जनता NDA और भाजपा के उम्मीदवारों को निकलकर वोट कर रही है। मेरी सबसे अपील है कि वोट जरूर डालें...भाजपा और NDA की सरकार झारखंड की तस्वीर भी बदलेगी और जनता की तकदीर भी बदलेगी।"
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: सभी जिला बॉर्डर्स पर चेकिंग अभियान जारी
विधानसभा चुनाव के दौरान कोई मतदान को प्रभावित न कर सके इसे लेकर चुनाव की घोषणा के साथ ही तमाम जिला बॉर्डर्स पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में धनबाद के महुदा चेकिंग पोस्ट से बीते 23 नवंबर को तकरीबन 72 लाख रुपए बरामद हुए थे. जिसे जब्त किया गया और एक तरफ आज जहां राज्य के 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से लगातार चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: सांसद निशिकांत दुबे ने किया मतदान
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और अन्नू दुबे ने मतदान किया. इसके साथ ही सांसद ने राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: बोकरो में कांग्रेस प्रत्याशी स्वेता सिंह ने किया मतदान
बोकारो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस सह इंडी गठबंधन प्रत्याशी स्वेता सिंह ने किया मतदान. बोकारो के सेक्टर 3 स्कूल में डाला वोट.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: बोकारो में बेरमो के भाजपा सह एनडीए प्रत्याशी रवींद्र पांडे ने किया मतदान
बोकारो के बेरमो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सह एनडीए प्रत्याशी रवींद्र पांडे ने बेरमो में किया मतदान. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट डालने का अपील की और जीत का दावा किया.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने धर्मपत्नी के साथ किया मतदान
धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने धर्मपत्नी के साथ वोट डालने वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. बूथ संख्या 286 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद राज सिन्हा ने कहा कि ये प्रदेश का चुनाव है और लोगों को अपने राज्य के विकास में भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए वोट जरूर डालना चाहिए. वोट डालना सभी का अधिकार हैं. धनबाद में मत प्रतिशत बढ़े इसे लेकर पहले भी लोगों से अपील करते आये हैं और आज पुनः सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने घरों से निकले और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने पहुंचे. हमने भी राज्य की तरक्की के लिए धनबाद के विकास के लिए वोट किया है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने किया मतदान
नाला विधानसभा के विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने पाटनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अपना मत दिया. वे अपने परिवार के साथ विद्यालय पहुंचे और कतार में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि जनता काफी जागरुक है और अपने हक अधिकार के लिए मतदान कर रही है. यह एक अच्छी बात है. हमने भी मतदान किया है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: चंदनक्यारी से एनडीए प्रत्याशी अमर कुमार बावरी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए राज्य के 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. सवेरे से ही मतदाताओं का रुझान मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रहा है. चंदनक्यारी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अमर कुमार बावरी ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतर में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अमर कुमार बावरी अपने पिता और पत्नी के साथ वोट करने पहुंचे थे. वोट करने के बाद अपनी जीत के साथ-साथ उन्होंने राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: धनबाद के एसएसपी हरदीप पी. जनार्दन ने पत्नी संग किया मतदान
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरदीप पी. जनार्दन अपनी पत्नी के साथ कला भवन स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को यह अधिकार दिया है कि वह अपनी सरकार का चुनाव कर सके. एसएसपी जनार्दन ने धनबाद के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों से निकलें और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक कर्तव्य भी है. हर एक वोट महत्वपूर्ण है और यह हमारे क्षेत्र के भविष्य को तय करता है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मतदान किया
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मतदान किया. खिजड़ी विधानसभा के बूथ नंबर 373 पर मतदान किया. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मतदाताओं से कहा कि बढ़चर कर मतदान करें यह लोकतंत्र का महापर्व है. सभी को मतदान करना चाहिए. वहीं मॉडल पिंक बूथ बनाया गया और मुख्य सचिव को पारंपरिक तरीके से स्वागत भी किया गया.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान
गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कोदईबांक स्थित अपने पैतृक स्थान कोदाईबांक मिडिल स्कूल के बूथ नंबर 114 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधानसभा भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर लिया है और झारखंड वासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: झारखंड में दूसरे चरण में 9 बजे तक 12.71% वोटिंग
बोकारों- 12.48%
देवघर- 14.24%
धनबाद- 12.76%
दुमका- 14.48%
गीरिडीह- 12.69%
हजारीबाग- 14.02%
जामताडा- 14.90%
पाकुड-16.12%
रामगढ-15.87%
रांची-16.00%
साहिबगंज-14.17%
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: गोड्डा में उमड़ी बूथों पर मतदाताओं की भीड़
गोड्डा में मतदान शुरू होते ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. गोड्डा, महगामा और पोड़ैयाहाट विधानसभाओं के लिए 9,65,781 वोटर 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से चालू हो चुका है. धीरे- धीरे वोटरों की संख्या बूथों पर बढ़ती जा रही है. गोड्डा सीट से दो बार विधायक रहे भाजपा के अमित मंडल, पांच बार पोड़ैयाहाट से जितने वाले प्रदीप यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं महगामा से पहली बार विधायक बनी और झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह भी अपने दूसरे टर्म के लिए मैदान में हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: बोकारो में शांतिपूर्वक चल रहा है मतदान
बोकारो की चार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान बिना व्यवधान के शुरू हो चुका है. जोनल मजिस्ट्रेट नरेश वर्मा ने बताया कि जोनल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. जहां सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: अनंत ओझा और सुनील यादव ने डाला वोट
साहिबगंज के राजमहल विधानसभा में मतदान करने काफी संख्या में लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. राजमहल के बूथ संख्या 45 पर भाजपा प्रत्याशी और विधायक अनंत ओझा ने अपना वोट डाला. वहीं राजमहल से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव ने भी बूथ संख्या 44 पर अपना वोट डाला. अनंत ओझा और सुनील यादव ने लोगो से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील किया. वहीं बुजुर्ग महिला भी अपना वोट उत्साह के साथ डाल रहे हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: भाजपा विधायक सह प्रत्याशी बिरांची नारायण ने किया मतदान
बोकारो विधायक सह बोकारो विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण सुबह 8 बजे अपने मतदान केंद्र सोनाटांड़ में मतदान करने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. जहां बूथ संख्या 131 आदर्श उच्च विद्यालय सोना टांड़ में मतदान किया.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: भाजपा विधायक सह प्रत्याशी बिरांची नारायण ने किया मतदान
बोकारो के भाजपा विधायक सह प्रत्याशी बिरांची नारायण अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live:देवघर में वोटिंग जारी, मतदाताओं में नहीं दिख रहा उत्साह
दूसरे चरण के लिए देवघर में भी वोटिंग जारी है. वोटर मतदान केंद्र कर पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. पर जो उत्साह दिखना चाहिए मतदाता में उसका मतदान केंद्र को इंतजार है. शहरी इलाके में जो मतदान धीमा होने की शिकायत होती है वो अभी दिख रही है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: दुमका में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया शुरू
दुमका में दूसरे चरण के लिए चार विधानसभा दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा और जरमुण्डी के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को प्रक्रिया चल रही है. सुबह 7 बजे से ही महिला और पुरुष लाइन में लगकर अपना मतदान कर रहे है. स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ झारखंड के विकास को लेकर लोग अपना मतदान कर रहे है. पुरुष के साथ-साथ महिलाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: जामताड़ा जिले में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान शुरू
दूसरे चरण के चुनाव में जामताड़ा जिले के दोनों विधानसभा जामताड़ा विधानसभा एवं नाला विधानसभा में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान सुबह 7:00 से प्रारंभ हो गया है. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यह जामताड़ा शहर के 243 और 246 नंबर मतदान केंद्र का नजारा है. लोग यहां पहुंचने लगे हैं और वोटिंग शांतिपूर्वक शुरू हो गई है. अब तक जामताड़ा जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ होने की सूचना है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: रामगढ़ में मतदान समय से शुरू
रामगढ़ विधानसभा चुनाव निर्धारित समय से शुरु हो गया हैं. मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. कतार बद्ध होकर लोग मतदान कर रहे हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: राजमहल विधानसभा के बूथ संख्या 44-45 में लोगो में उत्साह
साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल विधानसभा, बोरियो विधानसभा और बरहेट विधानसभा में मतदान शुरू हो गया हैं. राजमहल विधानसभा के बूथ संख्या 44 व 45 पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. लोगों में काफी उत्साह हैं, लोग पहले मतदान फिर जलपान की अपील कर रहे हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: गिरिडीह में मतदान प्रक्रिया शुरू
गिरिडीह जिले के छः विद्यानसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हर बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. बूथ नंबर 53 पर शांति से मतदान चल रहा है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: झारखंड में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू
झारखंड विधानसभा चुनाव के आज 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य की 38 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इससे पहले पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हुआ था. वोटिंग 7:00 बजे से शुरू हो गई है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.