Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड के चुनावी मौसम के रंग में सभी पार्टियां रंगी हुई है. सभी पार्टियां चुनाव में जीतने के लिए मेहनत करने में लगी हुई है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक बार फिर झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आने वाले है.
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनावी मौसम में झारखंड आ रहे है. इस बार 10 नवंबर को बोकारो के चंदनक्यारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर जोर-जोर से तैयारी की जा रही है. इस चुनावी जनसभा में सात विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ-साथ स्थानीय लोग और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बोकारो के चंदनक्यारी के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में इसकी तैयारी की जा रही है. जहां हैंगर के साथ टेंट लगाए जा रहे है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. जहां से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए चंदनक्यारी पहुंचेंगे. चंदनकियारी सभास्थल का जायजा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष मौके पर पहुंचे. वहीं सुरक्षा का जायजा को लेकर सिटी डीएसपी पुलिस दलबल के साथ पहुंचे.