Bihar Politics: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जाएंगे राजभवन, मंत्री बनने वाले उम्मीदवारों के नाम तय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1303681

Bihar Politics: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जाएंगे राजभवन, मंत्री बनने वाले उम्मीदवारों के नाम तय

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार देर शाम को राजभवन जाएंगे. दोनों नेताओं के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबी और फाइनल चर्चा हुई है. 

Bihar Politics: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जाएंगे राजभवन, मंत्री बनने वाले उम्मीदवारों के नाम तय

पटना: बिहार में होने वाले महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार देर शाम को राजभवन जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद के अवध बिहारी चौधरी बिहाग विधानसभा के स्पीकर बनेंगे. मंगलवार को नीतीश कुमार के नए कैबिनेट का विस्तार होना तय माना जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबी और फाइनल चर्चा हुई है. महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में संभावित मंत्रियों के नाम लगभग तय हो गए हैं. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में राजद की हिस्सेदारी सबसे अधिक होगी.

मंत्री बनने वाले उम्मीदवारों के नाम तय
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ये साफ कर दिया है कि मंत्री बनने वाले उम्मीदवारों के नाम का फैसला हो गया है. खबरों की मानें तो आलोक मेहता, सुधाकर सिंह, सुनील सिंह, ललित यादव और कुमार सर्वजीत को नए मंत्रिमंडल मे मंत्री बनना तय है. इसके साथ ही भाई वीरेंद्र रामानंद यादव को भी मंत्री बनाया जाएगा. इसके आलावा अनीता देवी, समीर महासेठ, अख्तरुल इस्लाम शहीन, राहुल तिवारी, सुधाकर सिंह, कार्तिकेय कुमार का नाम शामिल है. नई सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ने पहले ही अपने पद की शपथ ले ली है. 16 अगस्त को अन्य मंत्रियों को उनते पद की शपथ दिलाई जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Independence Day 2022: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा-जरूरत नहीं

16 अगस्त को नीतीश कैबिनेट का विस्तार 
बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बना ली है. जिसके बाद 16 अगस्त को नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना तय माना जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार राजद के कोटे से 16 मंत्रियों को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. वहीं जदयू के कोटे से 12 मंत्री, कांग्रेस से 3 हम से 1 और 1 निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया जाएगा. 

Trending news