Bihar Politics: नीतीश कुमार के लिए कम हुई दिल्ली की दूरी! जुलाई में तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1650257

Bihar Politics: नीतीश कुमार के लिए कम हुई दिल्ली की दूरी! जुलाई में तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री?

लालू यादव के कहने पर नीतीश कुमार ने दोबारा एनडीए को अलविदा कहकर महागठबंधन में एंट्री की थी और आज विपक्ष की ओर से ना सिर्फ पीएम पद के दावेदार हैं, बल्कि UPA के संयोजक भी बनाए जा सकते हैं. 

तेजस्वी यादव

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त दिल्ली में हैं. यहां वह लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बुधवार (12 अप्रैल) को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मिले. मोदी के खिलाफ विपक्ष को एक मंच पर लाने में अभी तक वह सफल होते दिख रहे हैं. जिससे माना जा रहा है कि उनके लिए अब दिल्ली ज्यादा दूर नहीं बची है. 

बताया जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो सकता है. सूत्र से यह भी जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को विपक्षी दलों का नेतृत्व करने की जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है. यदि ऐसा होता है तो जुलाई में बिहार की सत्ता में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. 

जुलाई में सीएम बनेंगे तेजस्वी?

खबरें तो ये भी हैं कि जुलाई में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. जदयू और राजद में समझौता भी यही हुआ था कि नीतीश कुमार अब दिल्ली जाएंगे और बिहार को तेजस्वी चलाएंगे. नीतीश कुमार को दिल्ली भेजने के लिए राजद नेता काफी मेहनत कर रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव खुद दिल्ली में हैं और वो भी इसी काम में जुटे हैं. 

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: आज हमारे पास सत्ता है-शाह है, तुम्हारे पास क्या है, हमारे पास लालू है... नीतीश की कामयाबी में लालू का कितना रोल?

बीजेपी पर राजद का हमला

राजद नेता वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी से देश के लोकतंत्र को खतरा है. संविधान पर खतरा है. बीजेपी का जाना जरूरी है क्योंकि ये अंग्रेजों के दलाल हैं. ये फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं. अब देश के हर लोगों का संकल्प है कि बीजेपी मुक्त सरकार बने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका नेतृत्व कर रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी भी नीतीश कुमार को दी जाएगी.

Trending news